Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल उपचुनाव: 6-0 से TMC का क्लीनस्वीप, आरजी कर मर्डर केस पर विरोध के बीच ममता अजेय

बंगाल उपचुनाव: 6-0 से TMC का क्लीनस्वीप, आरजी कर मर्डर केस पर विरोध के बीच ममता अजेय

Bengal Bypoll Results: बंगाल उपचुनाव को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी TMC के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था

आशुतोष कुमार सिंह
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी </p></div>
i

ममता बनर्जी

(फोटो: कामरान अख्तर/द क्विंट

advertisement

Bengal Bypoll Results: आरजी कर रेप मामले पर चल रहे विरोध और सीएम ममता बनर्जी के पद छोड़ने की मांग के बावजूद, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप कर दिया है. यानी 23 नवंबर को हुई वोटों की काउंटिंग में सभी 6 सीटों पर पार्टी के उम्मीवारों ने जीत हासिल की है.

बंगाल के इन उपचुनावों को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था क्योंकि बीजेपी को यह उम्मीद थी कि मौजूदा विरोध प्रदर्शन से उसे राजनीतिक लाभ मिलेगा. हालांकि नतीजे दिखा रहे हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी की पकड़ थोड़ी भी कम नहीं हुई है.

राज्य में, 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कई मौजूदा विधायकों ने सांसद बनने के लिए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 6 सीटों- नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी), और मदारीहाट (एसटी) पर नए विधायक के चुनाव के लिए उपचुनाव हुए.

हर सीट पर TMC को मिली एकतरफा जीत, बीजेपी 5 सीटों पर नंबर 2

  • नैहाटी- टीएमसी उम्मीदवार सनत डे ने बीजेपी के रूपक मित्र को 49277 वोटों से हराया

  • हरोआ- टीएमसी उम्मीदवार एसके रबीउल इस्लाम ने अखिल भारतीय सेक्युलर मोर्चा के पियारुल इस्लाम को 131388 वोटों से हराया

  • मेदिनीपुर- टीएमसी उम्मीदवार सुजॉय हाजरा ने बीजेपी के सुभाजीत रॉय (बंटी) को  33996 वोटों से हराया

  • तालडांगरा- टीएमसी उम्मीदवार फाल्गुनी सिंहबाबू ने बीजेपी के अनन्या रॉय चक्रवर्ती की 34082 वोटों से हराया

  • सीताई (एससी)- टीएमसी उम्मीदवार संगीता रॉय ने बीजेपी के दीपक कुमार राय को 130636 वोटों से हराया

  • मदारीहाट (एसटी)- टीएमसी उम्मीदवार जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी के राहुल लोहार को 28168 वोटों से हराया

इन छह निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच दक्षिण बंगाल में स्थित हैं, जो टीएमसी का गढ़ है. जबकि उत्तरी बंगाल में स्थित मदारीहाट को 2021 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीता था.

ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों को बधाई देते हुए कहा है कि आपका आशीर्वाद हमें लोगों के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है. हम सभी आम लोग हैं. यही हमारी पहचान है. हम जमींदार नहीं हैं. हम पहरेदार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT