advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी को कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. बंगाल चुनाव के उम्मीदवारों के लिए जारी हुई तीसरी सूची में बीजेपी ने पत्रकार और अर्थशास्त्रियों को टिकट दिया है.
बीजेपी से जुड़े नेता ने कहा कि, स्वप्न दासगुप्ता, चुनाव के पहले से सक्रिय हैं, वे बंगाल चुनाव में पार्टी की नीतियों का निर्धारण करने लेकर एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जिन्होंने राज्य के बुद्धिजीवियों के बीच पार्टी की विजन स्पष्ट किया और जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं.
इकॉनोमिस्ट अशोक लाहिरी और पत्रकार व राज्यसभा सदस्य, स्वप्न दासगुप्ता बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं. उम्मीदवारों के लिए तीसरी सूची की घोषणा रविवार को की गई.
बीजेपी के इन हाईप्रोफाइल उम्मीदवारों पर बोलते हुए बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि, “पार्टी का यह फैसला दर्शाता है कि बीजेपी इन विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ लेते हुए राज्य में विकास और सुधार को बढ़ावा देना चाहती है.”
भूपेंद्र यादव ने कहा कि, “बीजेपी ने बंगाल में परिवर्तन लाने का वादा किया है. बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उन्हें उनके अनुभव के आधार पर चयनित किया गया है ताकि वे राज्य में सुधारों को लेकर बीजेपी के एजेंडे में महत्वपूर्ण योगदान दे सके.”
स्वप्न दासगुप्ता का नाम अभी भी राज्यसभा की वेबसाइट पर नामित सांसद के रूप में दर्ज है. स्वप्न दासगुप्ता ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का प्रधिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों के साथ हेमताबाद के विधायक देबनाथ रॉय की हत्या की CBI जांच के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. यह प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मिला था.
हालांकि इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि, लाहिरी और दासगुप्ता दोनों औपरचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हुए हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दासगुप्ता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद भी प्रत्याशी औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी जिला अध्यक्ष का लाहिरी के नामांकन की आलोचना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी ने अशोक लाहिरी को उनकी उत्कृष्ट क्षमताओं के लिए चुना है.
बीजेपी पदाधिकारी ने कहा कि, अशोक लाहिरी को भारत सरकार ने विभिन्न कमेटियों में नियुक्त किया है. वे ‘फिस्कल रिसपॉन्सबिलिटी लेजिसलेशन (2000)’ के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न संगठन, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में अपनी सेवाएं दीं. वर्तमान में वे भारतीय सांख्यिकी संस्थान के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष हैं. वित्त आयोग के सदस्य के रूप में उनका अनुभव पश्चिम बंगाल से जुड़ी इकोनॉमिक पॉलिसी तैयार करने में बेहद मददगार होगा.
बता दें कि 14 मार्च को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें बाबुल सुप्रियो, अशोक लाहिरी और स्वप्न दासगुप्ता समेत कई चर्चित नाम शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)