Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019West bengal election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज मोदी रैली में मिथुन, भागवत से भेंट पर कहा था-आध्यात्मिक जुड़ाव

आज मोदी रैली में मिथुन, भागवत से भेंट पर कहा था-आध्यात्मिक जुड़ाव

मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज

आईएएनएस
पश्चिम बंगाल चुनाव
Updated:
मिथुन चक्रवर्ती, कैलाश विजयवर्गीय
i
मिथुन चक्रवर्ती, कैलाश विजयवर्गीय
क्रेडिट: क्विंट हिंदी

advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके निवास पर मुलाकात की.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात ने अटकलों को जन्म दे दिया है. भागवत ने मलाड वेस्ट स्थित मिथुन के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

मोहन भागवत से मुलाकात के क्या मायने?

इस मुलाकात ने अफवाहों को हवा दे दी है कि अभिनेता 5 साल के अंतराल के बाद फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकते हैं. 2 घंटे की इस मुलाकात के दौरान अभिनेता का पूरा परिवार मौजूद रहा, हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया है कि मंगलवार सुबह चाय पर हुई इस चर्चा में क्या बातचीत हुई.

वहीं राजनीति में वापसी की अफवाहों की खबरों को अभिनेता ने यह कहकर खारिज कर दिया कि वे पिछले साल उत्तर प्रदेश में भागवत से मिले थे. बस वैसे ही अपनी मुंबई यात्रा पर भागवत उनके घर उनसे मिलने आ गए.

मोहन भागवत से मेरा आध्यात्मिक जुड़ाव- मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "अटकलें न लगाएं, मेरा और भागवत का आध्यात्मिक जुड़ाव है. हम लखनऊ में मिले थे और मैंने उनसे अनुरोध किया था कि जब भी वह मुंबई आएं, तो मुझसे मिलें. भागवत जी को मेरा परिवार बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने मुंबई आने पर मेरे परिवार से मिलने का वादा किया था."

राजनीतिक संन्यास को खत्म करने के सवाल पर अभिनेता ने कहा, “मुलाकात को आप राजनीति में मेरी वापसी से इसलिए जोड़ रहे हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। यदि वहां चुनाव का समय न होता तो आप ऐसा नहीं करते.”

प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बिना राजनीति के गरीबों के लिए काम करना पसंद करेंगे. बता दें कि अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल में वह खासे लोकप्रिय हैं. वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी (एआईटीसीपी) से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2016 में पद छोड़ दिया था.

वहीं मुंबई में आरएसएस के पदाधिकारी ने कहा कि "यह बैठक पूरी तरह से निजी थी और इसके साथ और कुछ नहीं जोड़ना चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Mar 2021,10:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT