पश्चिम बंगाल: कोरोना के कारण EC ने 2 सीटों पर चुनाव टला

कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के बाद लिया गया फैसला.

क्विंट हिंदी
पश्चिम बंगाल चुनाव
Updated:
मुर्शीदाबाद में 29 मई 2021 को वोट डालते लोग
i
मुर्शीदाबाद में 29 मई 2021 को वोट डालते लोग
(फोटो: PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. ये कदम कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के बाद लिया गया है. चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल के सीईओ और ओडिशा के सीईओ से मिले इनपुट्स के आधार, और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत लॉकडाउन को देखते हुए चुनावों को टालने का फैसला लिया गया है.

इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का कोरोना वायरस से निधन हो गया था, जिसके बाद चुनाव टाल दिए गए थे. शमशेरगंज और जंगीपुर में 16 मई को चुनाव होने थे.

TMC की शानदार जीत, तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी ममता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी गठबंधन ने 292 में से 213 सीटों पर जीत हासिल की है. ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से हार गईं, लेकिन अपनी पार्टी को वो तीसरी बार सरकार में वापस लेकर आई हैं. वहीं, 200 सीटों से अधिक सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी महज 77 सीटों पर सिमट कर रह गई. राज्य में 8 चरणों में मतदान हुआ था.

3 मई 2021 को ममता बनर्जी ने राज्यपाल से की मुलाकात(फोटो: PTI)

ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इसके बाद 6 मई को मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने 3 मई की शाम राज्यपाल जगदीश धनखड़ से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

ममता बनर्जी ने कहा कि हम साधारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखेंगे, साथ ही जब तक देश कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई नहीं जीत जाता, हम किसी प्रकार का जश्न नहीं मनाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 May 2021,09:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT