advertisement
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में हुए मतदान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताया है. नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने पहले चरण में बंगाल की 30 में से 26 सीटों पर पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है, साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में प्रथम चरण के मतदान के बाद बीजेपी की जीत का भरोसा जताया और कहा कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बंगाल में सालों से घोर निराशा और हताशा का माहौल था. 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि ममता दीदी एक नई शुरुआत करेंगी, लेकिन दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई.”
अमित शाह ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है.”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था. लेकिन इस बार दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं.
चुनाव आयोग को बधाई देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल में इलेक्शन कमीशन को शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता मिली है. ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है.
टीएमसी द्वारा जारी किए गए बीजेपी नेताओं के फोन कॉल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, “बीजेपी के दो नेता एक फोन कॉल पर अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग के लिए चर्चा कर रहे थे. ये मांग लिखित में की गई है, इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं है. सवाल यह है कि किसने फोन कॉल को टैप किया.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)