advertisement
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. लेकिन टीएमसी की जीत के बाद बंगाल में जमकर हिंसा हुई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बीजेपी लगातार इस हिंसा का आरोप टीएमसी पर लगा रही है. लेकिन अब ममता बनर्जी ने इसका जवाब दिया है. सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी जनता का फैसला स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, नई सरकार को बने अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और ये लोग चिट्ठियां, टीमें और अपने नेताओं को भेजने लगे हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि,
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल हिंसा में मरने वाले सभी लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा. हिंसा को लेकर जानकारी देते हुए ममता ने बताया कि, जब कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के पास थी तो पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई. इनमें आधे बीजेपी और आधे टीएमसी के कार्यकर्ता थे. वहीं एक संयुक्त मोर्चा का कार्यकर्ता था.
ममता ने दिल्ली से लगातार पश्चिम बंगाल आने वाले बीजेपी नेताओं को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि दिल्ली से एक टीम आती है तो चाय पीकर वापस चली जाती है. जबकि कोरोना का ये हाल है.
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि, मैंने जो फ्री वैक्सीन को लेकर चिट्ठी लिखी थी, उसका जवाब अब तक क्यों नहीं आया है? आखिर केंद्र सरकार क्यों वैक्सीनेशन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान नहीं कर रही है? वहीं सरकार संसद की नई बिल्डिंग और स्टेच्यू बनाने में 20 हजार करोड़ खर्च कर रही है.
ममता बनर्जी ने सीएम का पद संभालते ही केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरने की कोशिश शुरू कर दी है. पहले ममता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर फ्री वैक्सीन मुहैया कराने की मांग की, तो अब पीएम किसान योजना का फंड देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम संबंधित मंत्रालय को ये बताएं कि पीएम किसान योजना का बाकी फंड जल्द से जल्द रिलीज किया जाए. साथ ही 21.79 लाख किसानों का डेटाबेस शेयर करने की बात कही गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 May 2021,03:52 PM IST