मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नतीजे 2019: जानिए कहां से कौन हारा, कौन जीता

नतीजे 2019: जानिए कहां से कौन हारा, कौन जीता

इन उम्मीदवारों पर टिकी हैं पूरे देश की निगाहें 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
Who is loser, Who is winner: आज आएंगे लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
i
Who is loser, Who is winner: आज आएंगे लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
(फोटोः Kamran Akhter/Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 में जिन 542 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से कई सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बाकी सीटों पर काउंटिंग जारी है. इस लाइव ब्लॉग में आपको उन सभी सीटों के नतीजे मिलेंगे, जिनके उम्मीदवारों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

Who is Leading, Trailing in Election Counting Live Updates in Hindi

नागपुर से नितिन गडकरी ने जीत दर्ज की

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर सीट से 2,16,009 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को हराकर ये सीट फिर से जीत ली है.

मुंबई नार्थ ईस्ट सीट से बीजेपी के मनोज कोटक को मिली जीत

मुंबई नार्थ ईस्ट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज कोटक ने एनसीपी के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल को हराकर जीत दर्ज की है.

मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की पूनम महाजन विजयी

मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की उम्मीदवार पूनम महाजन ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिय दत्त को शिकस्त दी.

नार्थ मुंबई पर बीजेपी का कब्जा, गोपाल शेट्टी जीते

बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने नार्थ मुंबई सीट जीत ली है. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर को हराया.

मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने मारी बाजी

मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से शिवसेना के उम्मीदवार राहुल रमेश शेवाले ने बाजी मारी है. उन्होंने कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड को हराकर ये मुकाबला जीता है.

मुंबई नार्थ वेस्ट से शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को मिली जीत

मुंबई नार्थ वेस्ट सीट से शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय निरुपम को हराकर जीत दर्ज की है.

साउथ मुंबई से शिवसेना के अरविन्द सावंत को मिली जीत

शिवसेना उम्मीदवार अरविंद सावंत ने साउथ मुंबई लोकसभा सीट जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवरा को हराया.

आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो फिर से विजयी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो एक बार फिर से विजयी हुए हैं. उन्होंने टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1,97,000 वोटों से हराया.

चंडीगढ़ से जीती किरण खेर

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पवन बंसल को 46,970 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की.

खूंटी सीट से अर्जुन मुंडा विजयी

झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 1445 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा कांटे की टक्कर में मात दी.

कटिहार में तारिक अनवर की हार

बिहार के कटिहार लोकसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर को 57,203 वोटों के अंतर से हराया.

रायबरेली से सोनिया गांधी 1,67,178 वोटों से जीती

रायबरेली लोकसभा सीट से यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी ने 1,67,178 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को हराया.

रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 वोटों से हराया

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 वोटों के विशाल अंतर से हराया.

पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल जीते, मीसा भारती हारी

बीजेपी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट जीत ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी की मीसा भारती को 39321 वोटों के अंतर से हराया.

बागपत से सत्यपाल सिंह जीते

बागपत लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरएलडी के जयंत चौधरी को 23,502 वोटों से हरा कर जीत हासिल की.

हजारीबाग सीट से जयंत सिन्हा जीते

झारखंड की हजारीबाग सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने विरोधी कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू को 4,79,548 वोटों के अंतर से हराया.

उधमपुर सीट से बीजेपी के जितेंद्र सिंह जीते

जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 3,57,252 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराया.

शिवगंगा सीट से कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम जीते

तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के एच राजा को हराया.

निजामाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी जीते

तेलंगाना की निजामाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी ने टीआरएस की के कविता को कड़े मुकाबले में 70875 वोटों से हराया.

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जीती

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 364822 वोटों के अंतर से हराया.

तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर की जीत

तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने 99989 वोट से जीत दर्ज की.

वाराणसी में 4,79,505 वोटों से जीते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 479505 वोटों के अंतर से जीत ली है. महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव दुसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 195159 वोट मिले. वहीं पीएम मोदी को 674664 वोट मिले.

हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर जीते

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 399572 वोटों से शिकस्त दी.

लखनऊ में जीते राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा को 3,47,302 मतों से हराया.

सुल्तानपुर से मेनका गांधी की जीत

सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी ने कांटे की टक्कर में अपने विरोधी उम्मीदवार बीएसपी के चंद्रभद्र सिंह सोनू को 14526 वोटों से हराया.

मथुरा सीट से हेमा मालिनी की जीत

मथुरा सीट से हेमा मालिनी ने 293471 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरएलडी के कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया.

मेदिनीपुर सीट से बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की जीत

बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मानस भूनिया को 87,275 मतों से हरा दिया.

कोलकाता दक्षिण सीट से नेताजी के भतीजे की हार

तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे और बीजेपी उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस को पश्चिम बंगाल की कोलकाता दक्षिण सीट से हरा दिया. रॉय को कुल 573,119 वोट मिले, जबकि बोस को 417,927 वोट हासिल हुए.

घाटल लोकसभा सीट पर बांग्ला सुपरस्टार और टीएमसी उम्मीदवार दीपक अधिकारी जीते

बंगाली सुपरस्टार और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक अधिकारी (देव) ने पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार भारती घोष को 107,973 मतों के अंतर से हरा दिया.

दम दम सीट से तृणमूल के सौगत रॉय जीते

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने अपनी दम दम लोकसभा सीट बरकरार रखी. उन्होंने बीजेपी के सामिक भट्टाचार्य को 53,002 मतों के अंतर से हराया.

एसएस अहलूवालिया बंगाल की बर्दवान-दुर्गापुर सीट से जीते

केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने पश्चिम बंगाल की बर्दवान-दुर्गापुर सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ममताज संघमित्रा को 2,439 वोटों से हराया.

यूपी की मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव जीते

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से SP नेता मुलायम सिंह यादव 94,389 वोटों से जीते

सोनीपत से भूपिंदर सिंह हुड्डा हारे

सोनीपत से कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा 1.64 लाख से ज्यादा वोटों से हारे

तुमकुर से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा हारे

पूर्व पीएम और जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा तुमकुर से 13,339 वोटों से हार गए

रामपुर से एसपी नेता आजम खान जीते

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जीते

बिहार की जुमई से चिराग पासवान जीते

बिहार की जुमई लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान 2.41 लाख वोटों से जीते

राजस्थान की जोधपुर सीट से वैभव गहलोत हारे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 2.74 लाख वोटों से हारे

मुंबई नॉर्थ से उर्मिला मातोंडकर हारीं

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर 4.64 लाख वोटों से हारीं

यूपी की फिरोजाबाद सीट से शिवपाल यादव हारे

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद सीट पर PSP नेता शिवपाल यादव की बड़ी हार

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा हारे

मुंबई साउथ सीट से मिलिंद देवड़ा एक लाख वोटों से हारे

एक्टर से नेता बने सनी देओल गुरदासपुर सीट से जीते

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल 82,459 वोटों से जीते

यूपी की कन्नौज सीट से डिंपल यादव हारीं

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल यादव 8888 वोटों से हारीं

हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी जीते

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 2.82 लाख वोट से जीते

भोपाल से दिग्विजय सिंह हारे

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह 3.64 लाख वोटों से हारे

बिहार की मधेपुरा सीट से शरद यादव हारे

बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट से LJD चीफ शरद यादव 3 लाख वोटों से हारे

यूपी की मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया सिंह पटेल जीतीं

उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया सिंह पटेल 2.32 लाख वोटों से जीतीं

यूपी की लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह जीते

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता राजनाथ सिंह 3.47 लाख वोटों से जीते

यूपी की जालौन से भानू प्रताप सिंह वर्मा जीते

यूपी की जालौन सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भानू प्रताप सिंह वर्मा 1.58 लाख वोटों से जीते

बिहार की बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह जीते

बिहार की बेगूसराय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह जीते.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी जीते

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की है.

यूपी की गाजियाबाद सीट पर वीके सिंह जीते

यूपी की गाजियाबाद सीट पर बीजेपी नेता वीके सिंह ने जीत दर्ज की.

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर पूनम महाजन की जीत

महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन ने जीत दर्ज की है.

श्रीनगर सीट पर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला जीते

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है.

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर की जीत

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने जीत दर्ज की है.

बेंगलुरु साउथ सीट पर तेजस्वी सूर्या की जीत

कर्नाटक की बेंगलुरु साउथ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने जीत दर्ज की.

पंजाब की फिरोजपुर सीट पर जीते सुखबीर सिंह बादल

पंजाब की फिरोजपुर सीट पर अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने जीत दर्ज की है.

केरल की वायनाड सीट पर जीते राहुल गांधी

केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत दर्ज की है.

गोरखपुर सीट पर बीजेपी के रवि किशन 3,01,664 वोटों से जीते

अपनी जीत के बाद रवि किशन ने कहा, ''यह सच्चाई की जीत है.''

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत अमेठी सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से 55120 वोटों के अंतर से हार गए हैं.

फतेहपुर सीकरी सीट पर राज बब्बर 363246 वोटों से पीछे

यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर 363246 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

बागपत सीट पर जयंत चौधरी 2457 वोटों से पीछे

यूपी की बागपत सीट पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी 2457 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

बैरकपुर सीट पर दिनेश त्रिवेदी 8384 वोटों से आगे

पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी 8384 वोटों से आगे चल रहे हैं.

तुमकुर सीट पर एचडी देवगौड़ा 12387 वोटों से पीछे

कर्नाटक की तुमकुर सीट पर जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा 12387 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

बागपत सीट पर जयंत चौधरी 542 वोटों से पीछे

यूपी की बागपत सीट पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी 542 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर अशोक चव्हाण 32410 वोटों से पीछे

नांदेड़ सीट पर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट अशोक चव्हाण 32410 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

गुरदासपुर सीट पर सनी देओल 77107 वोटों से आगे

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल 77107 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार 403282 वोटों से पीछे

बिहार की बेगूसराय सीट पर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार 403282 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव 150187 वोटों से आगे

यूपी की आजमगढ़ सीट पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव 150187 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंडीगढ़ सीट पर पवन कुमार बंसल 12840 वोटों से पीछे

चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल 12840 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

सोनीपत सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा 162397 वोटों से पीछे

हरियाणा की सोनीपत सीट पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा 162397 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

तूतीकोरिन सीट पर कनिमोई 209760 वोटों से आगे

तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट पर डीएमके उम्मीदवार कनिमोई 209760 वोटों से आगे चल रही हैं.

वायनाड सीट पर राहुल गांधी 808346 वोटों से आगे

केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 808346 वोटों से आगे चल रहे हैं.

गाजीपुर सीट पर मनोज सिन्हा 47375 वोटों से पीछे

यूपी की गाजीपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज सिन्हा 47375 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी 14076 वोटों से आगे

यूपी की अमेठी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी 14076 वोटों से आगे चल रही हैं.

कन्नौज सीट पर डिंपल यादव 6209 वोटों से पीछे

यूपी की कन्नौज सीट पर एसपी उम्मीदवार डिंपल यादव 6209 वोटों से पीछे चल रही हैं.

गांधीनगर सीट पर अमित शाह 511180 वोटों से आगे

गुजरात की गांधीनगर सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 511180 वोटों से आगे चल रहे हैं.

चंदौली सीट पर महेंद्र नाथ पांडे 17359 वोटों से आगे

यूपी की चंदौली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र नाथ पांडे 17359 वोटों से आगे चल रहे हैं.

गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया 102528 वोटों से पीछे

मध्य प्रदेश की गुना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 102528 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह 156715 वोटों से पीछे

मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह 156715 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

गढ़वाल सीट पर मनीष खंडूड़ी 257614 वोटों से पीछे

उत्तराखंड की गढ़वाल सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनीष खंडूड़ी 257614 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर 161743 वोटों से आगे

पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर 161743 वोटों से आगे चल रहे हैं.

फतेहपुर सीकरी सीट पर राज बब्बर 129450 वोटों से पीछे

फतेहपुर सीकरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर 129450 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

फिरोजाबाद सीट पर शिवपाल यादव पीछे

फिरोजाबाद सीट पर पीएसपी नेता शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं.

इलाहाबाद सीट पर रीता बहुगुणा जोशी आगे

यूपी की इलाहाबाद सीट पर बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी 58262 वोटों से आगे चल रही हैं.

वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी 219563 वोटों से आगे

यूपी की वाराणसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 219563 वोटों से आगे चल रहे हैं.

गाजियाबाद सीट पर वीके सिंह 153791 वोटों से आगे

यूपी की गाजियाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वीके सिंह 153791 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मथुरा सीट पर हेमा मालिनी 65000 वोटों से आगे

8वें चरण की काउंटिंग में यूपी की मथुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी 65000 वोटों से आगे चल रही हैं.

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर बाबुल सुप्रियो आगे

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं.

यूपी की आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव आगे

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव 58861 वोटों से आगे चल रहे हैं.

हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी 85,000 वोटों से आगे

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट पर 85,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर अजित सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पर आरएलडी नेता अजित सिंह 25257 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट पर राज बब्बर पीछे

यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पीछे चल रहे हैं.

मुंबई नॉर्थ सीट पर उर्मिला मातोंडकर पीछे

महाराष्ट्र की मुबंई नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर पीछे चल रही हैं.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित पीछे

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित पीछे चल रही हैं.

पुरी सीट पर संबित पात्रा 700 वोटों से आगे

ओडिशा की पुरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा 700 वोटों से आगे चल रहे हैं.

(क्विंट हिंदी)

गाजीपुर सीट पर बीजेपी के मनोज सिन्हा पीछे

यूपी की गाजीपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज सिन्हा पीछे चल रहे हैं.

पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती आगे

Who is leading: बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी नेता मीसा भारती आगे चल रही हैं.

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी 7600 वोटों से आगे

Who is leading: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी 7600 वोटों से आगे चल रही हैं.

अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू आगे

अरुणाचल वेस्ट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार किरण रिजिजू आगे चल रहे हैं.

तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर 13,000 वोटों से आगे

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर 13,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यूपी की गोरखपुर सीट पर रवि किशन आगे

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन आगे चल रहे हैं.

श्रीनगर सीट पर फारूक अब्दुल्ला आगे

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.

जमुई से एलजेपी उम्मीदवार चिराग पासवान आगे

Who is leading: बिहार की जमुई सीट पर एलजेपी उम्मीदवार चिराग पासवान आगे चल रहे हैं.

गांधीनगर सीट पर अमित शाह 125000 वोटों से आगे

गुजरात की गांधीनगर सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 125000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

यूपी की मथुरा सीट पर हेमा मालिनी आगे

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी आगे चल रही हैं.

राजस्थान की बाड़मेर सीट पर मानवेंद्र सिंह पीछे

राजस्थान की बाड़मेर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.

हरियाणा की सोनीपत सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे

हरियाणा की सोनीपत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे चल रहे हैं.

यूपी की उन्नाव सीट पर साक्षी महाराज आगे

यूपी की उन्नाव सीट पर बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं.

यूपी की चंदौली सीट पर महेंद्रनाथ पांडे पीछे

यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे चंदौली सीट पर 6000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

एमपी की गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे

मध्य प्रदेश की गुना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं.

गुजरात की गांधीनगर सीट पर अमित शाह आगे

गुजरात की गांधीनगर सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 50000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यूपी की रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी आगे

यूपी की रायबरेली सीट पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी आगे चल रही हैं.

यूपी की वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी आगे

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद आगे

बिहार की पटना साहिब सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं

चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी की किरण खेर आगे

चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर आगे चल रही हैं

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर अजित सिंह पीछे

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पर आरएलडी नेता अजित सिंह पीछे चल रहे हैं.

यूपी की अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे

यूपी की अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं.

भोपाल सीट पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर 3000 वोटों से आगे

मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर 3000 वोटों से आगे चल रही हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर आगे

पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं

तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट पर कनिमोई आगे

तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट पर डीएमके उम्मीदवार कनिमोई आगे चल रही हैं

बिहार की बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह आगे

बिहार की बेगूसराय सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं

यूपी की मैनपुरी सीट पर मुलायम सिंह यादव आगे

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर एसपी नेता मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

यूपी की लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह आगे

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं.

केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी आगे

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

यूपी की मिर्जापुर सीट पर अनुप्रिया पटेल आगे

उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं.

Exit Poll: मधेपुरा सीट पर LJD चीफ शरद यादव पीछे

ABP न्यूज, India Today माई एक्सिस और News24-चाणक्य के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर शरद यादव पीछे हैं.

Exit Poll: पुरी सीट पर संबित पात्रा आगे

ABP न्यूज और India Today माई एक्सिस के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा का पलड़ा भारी है.

(फोटो: फेसबुक)

Exit Poll: डायमंड हार्बर सीट पर अभिषेक बनर्जी आगे

ABP न्यूज और India Today माई एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर अभिषेक बनर्जी का पलड़ा भारी है.

लखनऊ सीट पर कौन कितना मजबूत?

यह सीट 28 साल से बीजेपी के कब्जे में है. इस सीट पर बीजेपी ने लगातार दूसरी बार राजनाथ सिंह को उतारा है. राजनाथ को चुनौती देने के लिए एसपी की पूनम सिन्हा और कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम चुनावी मैदान में हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में यहां राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ीं रीता बहुगुणा जोशी को 272749 वोटों से हराया था. उस चुनाव में यहां बीएसपी तीसरे नंबर पर, जबकि एसपी चौथे नंबर पर रही थी. एसपी-बीएसपी के कुल वोट (121220) भी बीजेपी को मिले वोटों (561106) से काफी कम थे.

राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट को लगातार दूसरी बार अपने नाम करना चाहेंगे(फोटो: रॉयटर्स)

कन्नौज: डिंपल यादव और सुब्रत पाठक में से किसका पलड़ा भारी?

इस सीट की लड़ाई एसपी की डिंपल यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक के बीच है. हालांकि यहां डिंपल यादव का पलड़ा भारी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां डिंपल यादव ने सुब्रत पाठक को 19907 वोटों से हराया था. उस चुनाव में एसपी-बीएसपी के कुल वोट (616949) बीजेपी के वोटों (469257) से ज्यादा थे.

एसपी-बीएसपी गठबंधन ने कन्नौज सीट पर डिंपल यादव की राह आसान बना दी है(फोटो: @dimpleyadav/ट्विटर)

पटना साहिब: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जीतेंगे या रविशंकर प्रसाद?

बिहार की पटना साहिब सीट से कांग्रेस की ओर से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं. उन्होंने 2014 में इस सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है.

अमेठी में किसके सिर पर सजेगा कामयाबी का ताज?

यूपी की अमेठी सीट पर भी मुकाबला दिलचस्‍प है. अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा है. साल 2014 के चुनाव में स्‍मृति ईरानी राहुल गांधी से मात खा चुकी हैं.

रायबरेली सीट पर किसके हाथ लगेगी बाजी?

यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी सांसद हैं. वे इस सीट से करीब 15 साल से सांसद हैं. BJP ने उनके खिलाफ दिनेश सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि महागठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्‍मीदवार नहीं खड़ा किया है.

वाराणसी में नरेंद्र मोदी या अजय राय? किसका दावा सबसे मजबूत

पूरे देश की निगाहें वाराणसी सीट की ओर भी लगी हैं, जहां बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ अजय राय को उतारा है. हालांकि 2014 के चुनाव में पीएम मोदी के सामने अजय राय की जमानत जब्त हो चुकी है.

इन उम्मीदवारों पर हैं देश की निगाहें

  1. नरेंद्र मोदी (बीजेपी)- वाराणसी
  2. राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, अमेठी
  3. नितिन गडकरी (बीजेपी)- नागपुर
  4. सोनिया गांधी (कांग्रेस)- रायबरेली
  5. राजनाथ सिंह (बीजेपी)- लखनऊ
  6. स्मृति ईरानी (बीजेपी)- अमेठी
  7. किरण रिजिजू (बीजेपी)- अरुणाचल वेस्ट
  8. महेश शर्मा (बीजेपी)- गौतम बुद्ध नगर
  9. वीके सिंह (बीजेपी)- गाजियाबाद
  10. असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम)- हैदराबाद
  11. हरीश रावत (कांग्रेस)- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर
  12. चिराग पासवान (एलजेपी)- जुमई
  13. जीतनराम मांझी (एचएएम)- गया
  14. अजित सिंह (आरएलडी)- मुजफ्फरनगर
  15. जयंत चौधरी (आरएलडी)- बागपत
  16. सत्यपाल सिंह (बीजेपी)- बागपत
  17. नसीमुद्दीन सिद्दीकी (कांग्रेस) -बिजनौर
  18. संजीव बालयान (बीजेपी)- मुजफ्फरनगर
  19. मनीष खंडूड़ी (कांग्रेस)- गढ़वाल
  20. फारूक अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस)- श्रीनगर
  21. हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा
  22. राज बब्बर (कांग्रेस)- फतेहपुर सीकरी
  23. सुष्मिता देव (कांग्रेस)- सिलचर
  24. कनिमोई (डीएमके)- तूतीकोरिन
  25. कार्ति चिदंबरम (कांग्रेस)- शिवगंगा
  26. अशोक चव्हाण (कांग्रेस)- नांदेड़
  27. सुशील कुमार शिंदे (कांग्रेस)- सोलापुर
  28. प्रीतम मुंडे (बीजेपी)- बीड
  29. सदानंद गौड़ा (बीजेपी)- बेंगलुरु नॉर्थ
  30. एचडी देवगौड़ा (जेडीएस)- तुमकुर
  31. अमित शाह (बीजेपी)- गांधीनगर
  32. मुलायम सिंह यादव (एसपी)- मैनपुरी
  33. आजम खान (एसपी)- रामपुर
  34. जया प्रदा (बीजेपी)- रामपुर
  35. महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)- अनंतनाग
  36. वरुण गांधी (बीजेपी)- पीलीभीत
  37. शिवपाल यादव (पीएसपी)- फिरोजाबाद
  38. शरद यादव (आरजेडी)- मधेपुरा
  39. शशि थरूर (कांग्रेस)- तिरुवनंतपुरम
  40. संबित पात्रा (बीजेपी)- पुरी
  41. सुप्रिया सुले (एनसीपी)- बारामती
  42. धर्मेंद्र यादव (एसपी)- बदायूं
  43. मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस)- गुलबर्ग
  44. बदरुद्दीन अजमल (एआईयूडीएफ)- धुबरी
  45. सलमान खुर्शीद (कांग्रेस)- फर्रुखाबाद
  46. साक्षी महाराज (बीजेपी)- उन्नाव
  47. उर्मिला मातोंडकर (कांग्रेस)- मुंबई नॉर्थ
  48. डिंपल यादव (एसपी)- कन्नौज
  49. कन्हैया कुमार (सीपीआई)- बेगूसराय
  50. गिरिराज सिंह (बीजेपी)- बेगूसराय
  51. प्रिया दत्त (कांग्रेस)- मुबंई नॉर्थ सेंट्रल
  52. मिलिंद देवड़ा (कांग्रेस)- मुंबई साउथ
  53. संजय निरूपम (कांग्रेस)- मुंबई नॉर्थ वेस्ट
  54. बाबुल सुप्रियो (बीजेपी)- आसनसोल
  55. पूनम महाजन (बीजेपी)- मुंबई नॉर्थ सेंट्रल
  56. उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएसपी)- उजियारपुर, काराकाट
  57. मानवेंद्र सिंह (कांग्रेस)- बाड़मेर
  58. अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)- बीकानेर
  59. राज्यवर्धन सिंह राठौर (बीजेपी)- जयपुर ग्रामीण
  60. जयंत सिन्हा (बीजेपी)- हजारीबाग
  61. दिनेश त्रिवेदी (टीएमसी)- बैरकपुर
  62. निरंजन ज्योति (बीजेपी)- फतेहपुर
  63. राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)- सारण
  64. सावित्री बाई फुले (कांग्रेस)- बहराइच
  65. निर्मल खत्री (कांग्रेस)- फैजाबाद
  66. दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)- भोपाल
  67. अखिलेश यादव (एसपी)- आजमगढ़
  68. हंस राज हंस (बीजेपी)- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
  69. ज्योतिरादित्य सिंधिया (कांग्रेस)- गुना
  70. शीला दीक्षित (कांग्रेस)- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
  71. राधा मोहन सिंह (बीजेपी)- पूर्वी चंपारण
  72. गौतम गंभीर (बीजेपी)- ईस्ट दिल्ली
  73. मनोज तिवारी (बीजेपी)- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
  74. प्रज्ञा सिंह ठाकुर (बीजेपी)- भोपाल
  75. कीर्ति आजाद (कांग्रेस)- धनबाद
  76. दिनेश लाल यादव निरहुआ (बीजेपी)- आजमगढ़
  77. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस)- सोनीपत
  78. विजेंद्र सिंह (कांग्रेस)- साउथ दिल्ली
  79. रीता बहुगुणा जोशी (बीजेपी)- इलाहाबाद
  80. अजय माकन (कांग्रेस)- नई दिल्ली
  81. नवीन जयहिंद (आप)- फरीदाबाद
  82. रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)- पटना साहिब
  83. शत्रुघ्न सिन्हा (कांग्रेस)- पटना साहिब
  84. सुखबीर सिंह बादल (एसएडी)- फिरोजपुर
  85. अनुप्रिया पटेल (एडीएस)- मिर्जापुर
  86. हरसिमरत कौर (एसएडी)- बठिंडा
  87. मनोज सिन्हा (बीजेपी)- गाजीपुर
  88. शिबू सोरेन (जेएमएम)- दुमका
  89. मीरा कुमार (कांग्रेस)- सासाराम
  90. अनुराग ठाकुर (बीजेपी)- हमीरपुर
  91. रवि किशन (बीजेपी)- गोरखपुर
  92. सनी देओल (बीजेपी)- गुरदासपुर
  93. मीसा भारती (आरजेडी)- पाटिलपुत्र
  94. आरके सिंह (बीजेपी)- आरा
  95. किरण खेर (बीजेपी)- चंडीगढ़
  96. अश्विनी चौबे (बीजेपी)- बक्सर
  97. भगवंत मान (आप)- संगरूर
  98. तेजस्वी सूर्या (बीजेपी)- बेंगलुरु साउथ

आज आएंगे लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

आज देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी सीटों के रुझानों/नतीजों के लिए क्विंट हिंदी के साथ जुड़े रहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 May 2019,04:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT