advertisement
अमित शाह (Amit Shah), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, पी चिदंबरम, महुआ मोइत्रा, प्रशांत किशोर, जी किशन रेड्डी और देवेंद्र फडणवीस भारतीय राजनीति का हिस्सा ये लोग अकसर गोवा (Goa) आते रहते हैं. इससे पहले कि आप कोई अनुमान लगाएं, आपको बता दूं कि इनमें से कोई भी छुट्टी पर नहीं है.
सिर्फ 3,702 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले सबसे छोटे भारतीय राज्य में 2022 में कम से कम आठ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ चुनावी लड़ाई होगी.
सबसे पहली बात गोवा की लोकेशन , इंडस्ट्रीज और जनसंख्या इसे पूरे मंडल के सभी राजनीतिक दलों के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय आकर्षण बनाते हैं.
गोवा अपनी भौगोलिक सीमाओं को उत्तर में महाराष्ट्र और पूर्व में कर्नाटक के साथ शेयर करता है; और ये दोनों पड़ोसी राज्य राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और यह गोवा की संस्कृति पर बहुत असर डालते हैं. इसके अलावा, पर्यटन और माइनिंग जैसे उद्योग इसे वह प्रदेश बनाते हैं जिसे कोई भी पार्टी छोड़ना नहीं चाहती है.
गोवा की प्रत्येक विधानसभा में करीब 30,000 वोटर्स हैं. दोतरफा मुकाबला जीतने के लिए, एक उम्मीदवार को 15,000 से थोड़ा अधिक वोट हासिल करने होते हैं और अगर अधिक लोग मैदान में हैं, तो लगभग 3,000-5,000 वोट ही जीत की गारंटी दे सकते हैं. इस तरह के करीबी मुकाबलों में जीत हासिल करने के लिए जरूरी नहीं कि आपको किसी पार्टी या विचारधारा पर निर्भर रहना पड़े.
उदाहरण के लिए 2017 में 25 फीसदी सीटों पर स्थानीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.
वरिष्ठ पत्रकार अजय ठाकुर बताते हैं कि गोवा में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), यूनाइटेड गोअन्स पार्टी (यूजीपी) और एमजीपी जैसे क्षेत्रीय खिलाड़ियों की राख से बनी.
अजय ठाकुर आगे कहते है, "बीजेपी 1999 तक गोवा में बहुत अधिक रंग जमाने में सक्षम नहीं थी, जब पर्रिकर ने 'दलबदल के आधुनिक युग' का निर्माण किया. उसके बाद भी, व्यक्ति-केंद्रित राजनीति के कारण, कांग्रेस तब भी आगे बढ़ने में कामयाब रही. लेकिन यह तब हुआ जब बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं का शिकार करना शुरू कर दिया और खरीद-फरोख्त आम बात हो गई."
अपने किले को मजबूत रखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पार्टी कैडर को बड़े पैमाने पर चार्ज करने के लिए राज्य का लगातार दौरा किया है. अपनी यात्रा के दौरान, शाह ने यहां तक दावा किया कि बीजेपी 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में सरकार बनाएगी.
दांव ऊंचे हैं, यहां तक कि कांग्रेस के लिए भी. 2017 में 40 में से 17 सीटें जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद, कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी क्योंकि बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा करने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया था.
और यहां तक कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने 30 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर चुनाव अभियान की शुरुआत की वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम कुछ समय से राज्य का दौरा कर रहे हैं. चिदंबरम कैडर में बदलाव का प्रयास कर रहे हैं और आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाओं का आकलन कर रहे हैं.
कांग्रेस के बारे में अजय ठाकुर कहते है, "लोग बीजेपी को बाहर करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के बारे में इच्छुक नहीं हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी जमीन पर बहुत काम कर रही है. वे सदस्यता अभियान चला रहे हैं और उनके अनुभवी नेता दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं. लेकिन बहुत सारे युवा राजनेता हैं जो इस बार चुनाव लड़ेंगे."
इसके अलावा जबकि बीजेपी ने एमजीपी जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने में रुचि दिखाई है, कांग्रेस ने अभी तक ऐसी कोई कोशिश नहीं की है. इससे पहले 2017 में- विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) ने कांग्रेस को छोड़ दिया और बीजेपी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस बार, हालांकि, सरदेसाई ने दावा किया है कि वह गोवा में बीजेपी को हराने के लिए सभी "समान विचारधारा वाले" दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं.
गोवा में आखिरी मिनट और हैरान करने वाली एंट्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की रही है. इस चुनाव में टीएमसी की भूमिका को लेकर राज्य के विशेषज्ञ बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ का कहना है कि जमीन पर उनकी कोई वास्तविक उपस्थिति नहीं है जबकि दूसरों को लगता है कि अगर टीएमसी राज्य में पैठ बनाने में कामयाब हुई तो वह बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के विकल्प के रूप में अपनी साख स्थापित करेगी.
गोवा के एक वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक ने नाम न छापने की शर्त पर द क्विंट को बताया, "वर्तमान में सेलिब्रिटी भर्ती की होड़ में, गोवा में टीएमसी के पास अन्य पार्टियों के नेताओं (संदर्भ: कांग्रेस के लुइज़िन्हो फलेरियो) के अवैध शिकार के बावजूद कोई वास्तविक मौका नहीं है.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिष्ठा और पश्चिम बंगाल में भारी जीत के दम पर टीएमसी ने गोवा में शानदार एंट्री की है.
आगामी चुनाव में टीएमसी और आप के अलावा शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी चुनाव लड़ेंगी. शिवसेना ने घोषणा की है कि वह राज्य में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ज्यादातर गोवा और महाराष्ट्र के बीच सांस्कृतिक और भौगोलिक निकटता पर बात करेगी.
इस बिंदु पर ठाकुर कहते हैं कि गोवा के लोग बच्चे नहीं हैं जो केजरीवाल और बनर्जी जैसे नेताओं से मोहित होंगे जो अपने गृह राज्यों में बेजोड़ लोकप्रियता का आनंद लेते हैं.
उन्होंने कहा, "अभी जो स्थिति दिख रही है, उससे यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि गोवा में खेल खराब होगा या नहीं. जो भी खेला जाना है, वह चुनाव के आस-पास होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined