Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती की गैर-मौजूदगी में भतीजे आकाश ने संभाला मोर्चा,पहला भाषण

मायावती की गैर-मौजूदगी में भतीजे आकाश ने संभाला मोर्चा,पहला भाषण

आगरा रैली में आकाश आनंद का पहला भाषण

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
मंच पर सतीश चंद्र मिश्रा और चौधरी अजित सिंह के बीच में बैठे मायावती के भतीजे आकाश आनंद
i
मंच पर सतीश चंद्र मिश्रा और चौधरी अजित सिंह के बीच में बैठे मायावती के भतीजे आकाश आनंद
(फोटोः @SamajwadiParty)

advertisement

चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन कैंपेन पर बैन की वजह से बीएसपी चीफ मायावती मंगलवार को आगरा रैली में शामिल नहीं हो पाईं. लेकिन मायावती की गैर-मौजूदगी में उनके भतीजे आकाश आनंद ने मोर्चा संभाला. आगरा रैली में आकाश आनंद ने छोटे से भाषण के साथ एक्टिव पॉलिटिक्स में डेब्यू कर लिया है.

चुनाव आयोग ने मायावती पर 48 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगाई है, जिसकी वजह से वह आगरा रैली को संबोधित नहीं कर सकती थीं. मायावती ने इसी मौके को भुनाने की कोशिश की और अपने भतीजे को संदेश के साथ मंच पर पहला भाषण देने के लिए भेज दिया.

आगरा रैली में आकाश आनंद का पहला भाषण

आगरा में हुई महागठबंधन की रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी अजित सिंह मंच पर मौजूद थे. लेकिन हर किसी की नजरें इन तीनों दिग्गज नेताओं के बीच बैठे एक नौजवान पर जमीं हुईं थी. मंच पर मौजूद नेताओं ने जनता से इस नौजवान का परिचय बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद के रूप में कराया. इसके बाद भाषण देने के लिए सबसे पहले आकाश आनंद को ही मंच पर बुलाया गया.

आकाश ने सबसे पहले जनसभा को संबोधित किया और लोगों के सामने अपनी बुआ मायावती के संदेश को पढ़ा.

आकाश ने लोगों से कहा कि उनकी बुआ आज नहीं आ सकी हैं, इसलिए वह उनका संदेश लेकर आए हैं. उन्होंने कहा, ‘बुआ का संदेश है कि आप उनके उम्मीदवारों को बड़े अंतर से जिताएं और विरोधियों की जमानत जब्त करवाएं.’ आकाश ने कहा कि यही हमारा मुख्य चुनाव आयोग को सही जवाब होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. बीएसपी प्रमुख ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी स्टार प्रचारक बनाया है. आकाश युवा चेहरा हैं और वे पार्टी से नौजवानों को जोड़ने का काम करेंगे.

आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. लंदन से एमबीए करने वाले आकाश को मायावती ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से लॉन्च किया था. आकाश मायावती के साथ पार्टी की बैठकों भी नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि मायावती का सोशल मीडिया अकाउंट इन्हीं की देख-रेख चलाया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2019,06:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT