advertisement
पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रोहतक में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. रोहतक में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर खड़े सिद्धू की तरफ अचानक से एक महिला ने चप्पल फेंक दी. इसके अलावा कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत लिया है. महिला पर सिद्धू की तरफ चप्पल फेंकने का आरोप है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू की जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. रोहतक के गांधी कैंप में हुई इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. सिद्धू के काफिले के सामने आकर भी कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू यहां कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक यहां नवजोत सिंह सिद्धू को काले झंडे दिखाने वाले लोग बीजेपी कार्यकर्ता थे. सिद्धू का काफिला गुजर जाने के बाद यहां दोनों गुटों में हल्की झड़प भी हुई. पुलिस को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. यहां मौजूद लोगों की भीड़ में कई कथित बीजेपी समर्थक भी घुस गए थे. जिन्होंने रैली में खलल डालने की कोशिश की. सिद्धू के भाषण के दौरान भी कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. सिद्धू ने इससे पहले पार्टी उम्मीदवारों के लिए रोड शो भी किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined