advertisement
आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान रेड्डी ने मोदी को गुलदस्ता दिया और शॉल ओढ़ाई.
बता दें कि YSRCP ने आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर, जबकि 175 विधानसभा सीटों में से 151 पर जीत दर्ज की है.
अपने चुनाव प्रचार के दौरान जगनमोहन ने कहा था कि उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी, जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा करेगा. उन्होंने चुनाव के नतीजों के बाद कहा था, ''विशेष राज्य की हमारी मांग जारी रहेगी. इसे लेकर मैं खुद पीएम मोदी से मिलूंगा.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''आज पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात थी. भगवान ने चाहा तो अगले 5 सालों के दौरान मैं उनसे 30, 40, 50 बार मिलूंगा. मैं उन्हें हर बार विशेष दर्जे के बारे में याद दिलाता रहूंगा. जब हम ऐसा करना जारी रखेंगे तो चीजें बदलेंगी.''
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जगन मोहन ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को अपना बाहरी समर्थन या मुद्दों पर समर्थन देने को लेकर भी बातचीत की. पीएम मोदी ने जब जगन मोहन को उनकी जीत की बधाई दी थी, तभी से जगन के एनडीए के साथ आने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने रविवार को भी जगन मोहन से अपनी मुलाकात को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''आंध्र प्रदेश के होने वाले सीएम जगन मोहन के साथ मुलाकात शानदार रही. हमारे बीच आंध्र प्रदेश के विकास से जुड़े कई मुद्दों बातचीत हुई. मैंने उन्हें उनके कार्यकाल के दौरान केंद्र की तरफ से सभी संभावित मदद देने का भरोसा दिलाया है.''
ये भी देखें: चुनाव 2019 की सबसे बड़ी डिजिटल कवरेज, क्विंट के कैमरे की नजर से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 May 2019,03:13 PM IST