advertisement
लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद अब एनडीए के सभी दलों को एक बड़ा बूस्ट मिल चुका है. इसीलिए लोकसभा चुनाव के बाद अब नजरें विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं. महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से माहौल गरम करने की कोशिश शुरू हो चुकी है. अब उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतरने की मांग की गई है.
शिवसेना के यूथ विंग युवा सेना ने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने की बात कही है. युवा सेना के महासचिव वरुण सरदेसाई ने आदित्य से मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना उम्मीदवार लड़ने की बात कही. उन्होंने इसके बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की. जिसमें आदित्य को लेकर लिखा गया है कि यही समय है महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है.
सरदेसाई का कहना है कि आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ने के उनके प्रस्ताव पर कोई भी पॉजिटिव रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार भी नहीं किया. इसका मतलब कुछ ही महीनों बाद होने वाले चुनावों में आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ने का मन बना सकते हैं.
आदित्य ठाकरे पिछले काफी समय से पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आ रहे हैं. जूनियर ठाकरे को लोकसभा चुनाव के दौरान भी बड़े मंचों पर देखा गया. इसके अलावा एग्जिट पोल के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई एनडीए दलों की बैठक में भी आदित्य ठाकरे अपने पिता के साथ नजर आए. उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. राजनीतिक में उनकी इसी सक्रियता को देखते हुए उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 May 2019,10:00 AM IST