Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये 10 विलेन, किसी नामी हीरो से भी ज्यादा पॉपुलर हैं

ये 10 विलेन, किसी नामी हीरो से भी ज्यादा पॉपुलर हैं

फिल्मों की दुनिया के वे 10 विलेन जिन्होंने कमाई हीरो से ज्यादा शोहरत.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
कुछ विलेन जिन्होंने कमाया हीरो से ज्यादा नाम (फोटोः The Quint)
i
कुछ विलेन जिन्होंने कमाया हीरो से ज्यादा नाम (फोटोः The Quint)
null

advertisement

क्या कभी आपको किसी फिल्म का विलेन हीरो से ज्यादा पसंद आया है? सोचने में ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे विलेनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उन फिल्मों के हीरो से ज्यादा पसंद किया गया. यही नहीं, ये विलेन आजतक दर्शकों के दिलों में घर बनाए हुए हैं.

तो ये हैं 10 विलेन जिन्होंने पाई हीरो से ज्यादा पॉपुलेरिटी.

बेटमैन का जोकर

बेटमैन फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हेथ लेजर (फोटोे

क्रिस्टोफर नोलेन की फिल्म बेटमैन - द डार्क नाइट में जोकर का किरदार निभाने वाले एक्टर हेथ लेजर ने भले ही फिल्म की रिलीज से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया.

लेकिन, फिल्म में लेजर ने अपनी बेजोड़ एक्टिंग से बेटमैन के स्टंट्स और उनके हीरो वाले कैरेक्टर को भी फीका कर दिया.

जेसिका जोन्स का पर्पल मैन

पर्पल मैन का किरदार निभाने वाले जेबदियाह किलग्रेव (फोटोः Facebook/Marvel’s Jessica Jones)

अगर आपने जेसिका जोन्स सीरीज देखी है तो आपके लिए ये बात मानना मुश्किल नहीं होगा कि जेबदियाह किलग्रेव अब तक के सबसे अच्छे विलेनों में से एक हैं.

फिल्म में उनका नाम पर्पल मैन है लेकिन उनके असली नाम की तरह फिल्म में भी कभी उनका नाम नहीं लिया गया. उन्हें सिर्फ किलग्रेव के नाम से पहचाना जाता है और उनकी दूसरों को काबू में कर लेने की शक्ति की वजह से.

शोले का गब्बर

शोले फिल्म के एक सीन में गब्बर उर्फ अमजद अली खान (फोटोः Facebook/Gabbar Singh)

आपने शोले देखी हो या नहीं लेकिन भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जो गब्बर से परिचित नहीं होगा. हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक शोले के इतनी प्रसिद्धी पाने में गब्बर का भी अमूल्य योगदान है. ऐसे में वे हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित विलेन हैं.

ओमकारा के लंगड़ा त्यागी

ओमकारा फिल्म के एक सीन में लंगड़ा त्यागी उर्फ सैफ अली खान (फोटोः Facebook/Langda Tyagi)

निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा में लंगड़ा त्यागी के विलेन वाला रोल निभाने के लिए सैफ अली खान को उनके हीरो वाले रोल से ज्यादा प्रसिद्धी मिली थी.

बॉब विश्वास

(फोटोः Facebook/Kahaani)

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री विद्या बालन की कहानी फिल्म तो आपको याद ही होगी. लेकिन, क्या आपको इस फिल्म के विलेन बॉब विश्वास के बारे में कुछ याद है. अगर मैं अपनी बात कहूं तो मेरे दोस्तों ने ये फिल्म मुझसे पहले देख ली थी.

लेकिन, जब उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में बताया तो फिल्म से ज्यादा इस फिल्म के विलेन बॉब विश्वास के बारे में बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हनीबेल लेक्टर

फिल्म साइलेंस ऑफ लेम्ब्स के एक सीन में एंथोनी हॉपकिंस (फोटोः Facebook/The Silence of the Lambs)

अगर आपने हॉलीवुड फिल्म साइलेंस ऑफ लेम्ब्स देखी है तो आपको हनीबेल लेक्टर का किरदार जरूर ही याद होगा.

इनग्लॉरियस बास्टर्ड्स के कर्नल हेन्स लांडा

इनग्लॉरियस बास्टर्ड्स में क्रिस्टोफर वाल्ट्ज (फोटोः Facebook/Inglorious Basterds)

ब्रैड पिट की बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्म इनग्लॉरियस बास्टर्ड्स देखने के बाद आपने जरूर ही एक शख्स के बारे में सोचा होगा. और ये शख्स है कर्नल हेन्स लांडा का किरदार निभाने वाले क्रिस्टोफर वाल़्ट्ज.

डार्थ वाडेर

स्टार वॉर्स फिल्म में एनाकिन स्काइवॉकर (फोटोः Facebook/Star Wars)

स्टार वॉर्स सीरीज की अगली फिल्म में विलेन ल्यूक स्काइवॉकर हैं लेकिन अगर आपने पिछली स्टार वॉर्स फिल्में देखी होंगी तो आपको डार्थ वाडेर जरूर ही पसंद आए होंगे.

लोकी को कैसे भूल सकते हैं

थॉर फिल्म के अहम किरदार लोकी को कैसे भूला जा सकता है (फोटोः Facebook/Thor)

मार्बल कॉमिक्स की थॉर फिल्म में हीरो थॉर के भाई लोकी को दमदार विलेन के रूप में शायद ही कुछ लोगों ने पसंद किया हो. लेकिन, हो न हो वो मार्बल कॉमिक्स की हालिया फिल्मों के सबसे प्यारे विलेन तो रहे ही हैं.

विल्सन फिस्क

सीरियल डेयरडेविल्स में विल्सन फिस्क (फोटोः Facebook/Marvel’s Daredevil)

नेट फि्लक्स सीरीज के पॉपुलर सीरियल डेयरडेविल्स में विल्सन फिस्क किरदार को सीरियल से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2015,12:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT