advertisement
बिग बॉस 13 आज से शुरू होने वाला है. सोशल मीडिया पर हर रोज इससे जुड़ी कोई न कोई खबर आती ही रहती है. ऐसे में द क्विंट को बिग बॉस के उस घर में एंट्री मिली है, जहां इस साल के कंटेस्टेंट नजर आएंगे. हमने घर के अंदर वो सारी चीजें करने की कोशिश की है जो यहां आकर कंटेस्टेंट साल दर साल करते हैं.
कुछ लोगों को बस इन लड़ाइयों का ही इंतजार रहता है. मुझे डॉली बिंद्रा पसंद थी जो बात- बात पर "बाप पे मत जा" बोलती रहती थी. ऐसा कहा जाता है कि कंटेस्टेंट्स ये लड़ाइयां इसलिए करते हैं ताकि लोगों को बोरिंग ना लगें और ज्यादा से ज्यादा दिन तक उस घर में रह सकें.
अगर आप बिना मतलब लड़ाइयां नहीं कर सकते तो दूसरा अच्छा तरीका है रोमांस. ये भी घर में ज्यादा दिन तक रहने का तरीका माना जाता है. शायद लोगों को लड़ाइयां और रोमांस देखना ज्यादा पसंद है.
जरा सोचिये अगर 3 महीने तक कोई सिर्फ मेकअप की ही बातें करता रहे. ऐसे कंटेस्टेंट भी घर में रह चुके हैं. ये अलग बात है कि वो लोग ज्यादा दिन घर में टिक नहीं पाए.
अगर कुछ लोग मेक अप के दीवाने होते हैं तो कुछ मेक अप को बिलकुल पसंद नहीं करते हैं. और जो मेक अप करना पसंद नहीं करते हैं, वो अक्सर घर के काम काज में फस जाते हैं (ऐसा उनका मानना है).
तो ये हफ्ते का वो समय होता है जब घर के कंटेस्टेंट अपने इकलौते गार्जियन सलमान खान से बातचीत करते हैं. घर की लड़ाइयां तब रुक जातीं हैं जब इस बात पर आपसी सहमति हो जाती है कि चलो शुक्रवार तक रुक जाते हैं, उसके बाद तो सलमान भाई फैसला ले ही लेंगे कि किसकी गलती थी और किसकी नहीं. और शुक्रवार को भाई के सामने सब अपनी भड़ास निकाल देते हैं.
बाकी जानने के लिए वीडियो देखिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)