advertisement
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam) का निधन हो गया है. अभिनेता के निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है. शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन की जानकारी डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर कर सुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर नोट में हंसल मेहता ने लिखा है, "हमें बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि बॉलीवुड के दिग्गज और टैलेंटेड अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन हो गया है. अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से बहुत प्यार और सम्मान मिला."
नोट में आगे कहा गया, हम उनकी पत्नी दिव्या और माता-पिता के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही उनके दोस्त और फैंस के लिए भी शोक व्यक्त करते हैं.
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर शिव सुब्रमण्यम के निधन पर दुख व्यक्त किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,
फिल्ममेकर बीना सरवर ने ट्वीट किया "बहुत ही दुखद खबर. बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया. उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था. 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई."
शिव सुब्रमण्यम को फिल्मों में उनके शानदार अभियन के लिए हमेशा याद किया जाएगा. सुब्रमण्यम की आखिरी फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' थी. इसमें उन्होंने सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी के साथ काम किया था. इसके साथ ही 2014 में आई फिल्म 2 स्टेट्स में भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट के पिता का रोल निभाया था. इसके साथ ही वो 'तीन पत्ती', 'प्रहार' और रानी मुखर्जी स्टारर 'हिचकी' में भी नजर आए थे. शिव कुमार सुब्रमण्यम ने टीवी शो 'मुक्ति बंधन' में भी काम किया था.
सुब्रमण्यम ने अपने करियर में विधू विनोद चोपड़ा और सुधीर मिश्रा जैसे बड़े निर्देशकों के साथ भी काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने परिंदा (1989), 1942: अ लव स्टोरी (1994), अर्जुन पंडित (1999), चमेली (2003), हजारों ख्वाहिशें ऐसी (2005) जैसी कई फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी लिखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)