advertisement
साल 2015 सुपरकूल फिल्मों वाला रहा है. पॉटी-सूसू जोक्स वाली ‘पीकू’ हो या ‘दम लगाके हईशा’, हर फिल्म ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर किया.
लेकिन, इन फिल्मों में हमें मिले हैं वो 5 सुपरकूल किरदार, जो स्क्रीन के साथ ही असल जिंदगी में भी अंदर तक छू जाते हैं. लेकिन इसे साल की सबसे अच्छे प्रदर्शनों वाली लिस्ट से मैच नहीं किया जा सकता.
राणा चौधरी
पॉटी-सूसू जोक्स वाली फिल्म ‘पीकू’ का राणा चौधरी वाला कैरेक्टर आपको पसंद ही आया होगा. ये ऐसा कैरेक्टर है, जो जितना अपने मुंह से बोलता है, उतना ही अपनी आंखों से भी बोलता है. बंद होने के कगार पर खड़ी टैक्सी सर्विस कंपनी को चलाने में राणा अपनी बहन, मां और गुस्सैल क्लाइंट से भी डील करता है. ऐसा करते हुए ये पीकू के साथ ही फिल्म की ऑडिएंस का दिल भी जीत लेता है.
सुपरहिट है दत्तो
अब आप हमारी ये बात तो मानेंगे ही कि ‘तनु वेड्स मनु’ की दत्तो साल की सबसे स्पेशल कैरेक्टर है. जैसे ही वो बा...देख कबूतर वाली हरकत करती हैं, आप उन पर खुश हुए बिना नहीं रह सकते.
मुन्नी
लिस्ट का तीसरा सबसे मजेदार कैरेक्टर है अपनी मुन्नी. जी हां, हम ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी की बात कर रहे हैं. हर्षाली मल्होत्रा को 500 बच्चों की ऑडिशनिंग के बाद चुना गया. अब आप भी कहेंगे कि कास्टिंग डायरेक्टर ने वाकई अच्छा काम किया है.
सन्नी गिल
फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में फरहान अख्तर का किरदार तो सचमुच लाजवाब है. उदारवादी विचारों और दो दिन से बढ़ी हुई दाढ़ी अख्तर को लड़कियों के बीच मोस्ट इलिजिबल बैचलर बनाती है.
प्रेम प्रकाश तिवारी
अब इस फिल्म में आपको प्रेम का किरदार जरूर ही जाना-पहचाना लगा होगा, क्योंकि वो अपनी पसंद और नापसंद को साफगोई के साथ जाहिर करता है. ये एक ऐसा किरदार है, जो कुमार शानू की आवाज का फैन बना रहना चाहता है. लेकिन घरवाले इसे जबरदस्ती बड़ा होने के लिए कह रहे हैं.
अब आपने देखा ही होगा कि कैसे अपने प्रेम मियां नहाते हुए बाथरूम से बाहर आकर कुमार शानू के गाने ‘अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो’ सुनते हैं, ताकि उनकी पत्नी और घरवालों को उनकी व्यथा समझ आ सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)