Home Entertainment National Award: आयुष्मान और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
National Award: आयुष्मान और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
66वें नेशनल अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा हो चुकी है,
क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
i
66th National Film Awards 2018 LIVE Updates in Hindi
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
66वें नेशनल अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा हो चुकी है, इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से नेशनल अवॉर्ड् देने में देरी हुई है. हर साल अप्रैल में विनर के नाम की घोषण कर दी जाती है, लेकिन इस बार चुनाव की वजह से 3 महीने की देरी हुई. अंधाधुन को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
66वें नेशनल अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा
अंधाधुन को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह
विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
National Film Awards LIVE Updates in Hindi
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा
अंधाधुन बेस्ट फिल्म
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म-अमोली
बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्विमिंग थ्रूद डार्कनेस
बेस्ट पंजाबी फिल्म-अर्जीता
बेस्ट प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (पद्मावत)
हिंदी में अनंत विजय को बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) का अवॉर्ड
'टर्टल' को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड
ब्लेस जॉनी को बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) का अवॉर्ड
स्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे (चुंबक)
बेस्ट मलयालम फिल्म : सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया
बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती
आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
(फोटो:Twitter)
पद्मावत को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के घूमर गाने को बेस्ट कोरियाग्राफी का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. फिल्म पद्मावत के लिए ही अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला है.
पद्मावत फिल्म का सीन(फोटोः Twitter)
उरी को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए अवॉर्ड
(फोटो: क्विंट हिंदी)
सुरेखा सीखरी को बधाई हो को लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
(फोटो: क्विंट हिंदी)
आयुष्मान और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
विक्की कौशल को फिल्म ‘उरी’ के लिए और आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
कन्नड़ फिल्म Nithicharami के लिए बिंदु मालिनी को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड
(फोटो: क्विंट हिंदी)
राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फीचर फिल्म
राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए कन्नड़ फिल्म Ondalla Eradalla को नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला है. जबकि बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड गुजराती फिल्म Hellaro को मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मराठी फिल्म 'चुम्बक' के लिए स्वानंद किरकिरे को
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड हिंदी फिल्म 'बधाई हो' के लिए सुरेखा सीकरी को
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड
पी वी रोहिथ को Ondalla Eradalla (कन्नड़) के लिए
समीप सिंह को Harjeeta (पंजाबी) के लिए
तल्हा अरशद रेशी को Hamid (उर्दू) के लिए
श्रीनिवास पोकाले को Naal (मराठी) के लिए
'बधाई हो' चुनी गई बेस्ट पॉपुलर फिल्म
(फोटो: क्विंट हिंदी)
उरी के लिए आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड
(फोटो: Yogen Shah)
तेलुगू फिल्म महानती के लिए कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
(फोटो: ट्विटर)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)