आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला नेशनल अवॉर्ड
उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड दिया
क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
i
नेशनल अवॉर्ड
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड दिया. आयुष्मान खुराना को उनकी फिल्म अंधाधुन और विक्की कौशल को ‘उरी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं कीरथि सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को तीन वर्गों (फीचर फिल्म, गैर फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ सिनेमा लेखन) में विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं.
दूसरी भारतीय भाषाओं की फिल्मों के नाम नेशनल अवॉर्ड
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्विमिंग थ्रूद डार्कनेस
बेस्ट पंजाबी फिल्म-अर्जीता
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे (चुंबक)
बेस्ट मलयालम फिल्म- सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया
बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती
बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद (डायरेक्टर ऐजाज खान)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- 'KGF' और 'Awe'
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- उत्तराखंड
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बिंदू मालिनी (कन्नड़)
बेस्ट नरेशनमधुबनी- द स्टेशन ऑफ कलर
नहीं पहुंचे अमिताभ
इस मौके पर 2018 का दादा साहब फाल्के सम्मान फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को दिया जाना था, लेकिन बच्चन अस्वस्थ होने की वजह नहीं आए. अमिताभ बच्चन ने रविवार को ही बीमार होने की वजह से सम्मान ग्रहण करने के लिए दिल्ली आने में असमर्थता जताई थी.
उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू ने अमिताभ को उनके योगदान लिए उनकी तारीफ की. समारोह के अंत मे जावड़ेकर ने बताया कि अमिताभ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 दिसंबर को एक समारोह में दादा साहब पुरस्कार देंगें,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)