advertisement
1983 की वर्ल्ड कप जीत पर बन रही फिल्म ‘83’ में एक्टर साकिब सलीम का पहला लुक सामने आया है. सलीम इस फिल्म में 1983 वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे बड़े हीरो और मैन ऑफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ के रोल में हैं. भारत के पूर्व ऑलराउंडर अमरनाथ ने वर्ल्ड कप फाइनल में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था और भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की थी.
रणवीर सिंह ने सोमवार 13 जनवरी को मोहिंदर अमरनाथ के लुक वाला पोस्टर जारी किया. डाइरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म में रणवीर सिंह वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव के रोल में हैं. वहीं दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी के रोल में है.
इससे पहले रणवीर सिंह ने ताहिर राज भसीन का पोस्टर शेयर किया था, जो फिल्म में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं तेज-तर्रार ओपनर कृष्णमचारी श्रीकांत के लुक वाला पोस्टर भी जारी हो चुका है. फिल्म में जीवा भारतीय टीम के ओपनर श्रीकांत के रोल में दिखेंगे.
भारत की जीत के सबसे बड़े नायक भारतीय कप्तान कपिल देव के रोल में रणवीर का लुक काफी पहले ही जारी हो चुका था. इसके साथ ही कपिल के फेमस ‘नटराज शॉट’ के पोज वाला रणवीर का पोस्टर भी फैंस को काफी पंसद आया था.
अभी दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रोजर बिन्नी, यशपाल शर्मा, सैयद किरमानी जैसे वर्ल्ड चैंपियन टीम का किरदार निभा रहे बाकी एक्टर्स और दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर का लुक सामने नहीं आया है.
फैंटम फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)