Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आमिर खान: रेंचो, भुवन-PK आपका हर किरदार लाजवाब, उस सुपरस्टार का फिर है इंतजार

आमिर खान: रेंचो, भुवन-PK आपका हर किरदार लाजवाब, उस सुपरस्टार का फिर है इंतजार

Aamir khan birthday: आमिर खान आज 58 साल के हो गए हैं.

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आमिर खान बर्थडे</p></div>
i

आमिर खान बर्थडे

(फोटो: क्विंट)

advertisement

आखिर खान (Aaamir Khan) बॉलीवुड का वो स्टार्स जिसकी फिल्में बचपन से देखते आ रहे हैं, आमिर ऐसे कलाकार हैं, जो अपने किरदार में इस तरह से खो जाते हैं कि उनको पर्दे पर देखने के बाद कुछ वक्त तक वो दिलों-दिमाग पर छाए रहते हैं, लेकिन आमिर की पिछली एक दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर पाईं, जो आमतौर पर उनकी फिल्मों से उम्मीद की जाती है, लेकिन फिल्में ना चल पाने का मतलब ये नहीं है कि आमिर की काबलियत में कोई कमी है, आमिर ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले लिया है, लेकिन उनके फैंस उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही फिर कुछ नया लेकर आएंगे. क्योंकि वो अपने फेवरेट स्टार को मिस कर रहे हैं.

आमिर जिनका नाम जहन में आते ही उनके वो सारे बेहतरीन किरदार आंखों के सामने आ जाते हैं, फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में राज के किरदार में उनका मासूम चेहरा, एक आशिक जो अपनी महबूबा के इश्क में अपने परिवार से बगावत कर बैठता है, 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म में पर्दे पर जूही और आमिर के इश्क को देखकर लैला-मजनू और रोमियो-जुलिएट की यादें ताजा कर दीं.

ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, आमिर और जूही रातोंरात स्टार बन गए, इस फिल्म को एक नेशनल अवॉर्ड समेत 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले.

उस दौर में आमिर की इमेज एक चॉकलेटी बॉय की बन गई थी, कयामत से कयामत तक के बाद माधुरी दीक्षित के साथ आमिर नजर आए फिल्म 'दिल' में. कॉलेज रोमांस वाली इस फिल्म में प्यार, तकरार और फिर मोहब्बत के लिए अपनों से बगावत की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए.

1991 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल्ली है की मानता नहीं' में आमिर जर्नलिस्ट रघु जेटली के किरदार में नजर आए, जो एक रईस बाप कि बिगड़ैल बेटी पूजा (Pooja Bhatt) की मदद करते-करते उसके इश्क में पड़ जाता है. महेश भट्ट की इस फिल्म में आमिर और पूजा भट्ट की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया और ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'रंग दे बसंती' का डीजे

2006 में रिलीज हुई फिल्म रंग दे बसंती में आमिर एक अलग ही किरदार में नजर आए, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म की कहानी कॉलेज के दोस्तों की लेकर बुनी गई, इस फिल्म में आमिर डीजे के किरदार में थे. राजनैतिक ताकतों की सांठ-गांठ से होने वाले भ्रष्टाचार और युवा आक्रोश की कहानी की वजह से विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन ये फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई.

आमिर खान ने अपनी दूसरी फिल्मों 'तारे जमीन पर', लगान, गजनी, 3 इडियट्स धूम-3, पीके, दंगल में अलग-अलग किरदार गढ़कर लोगों का मनोरंजन किया. उनकी फिल्में देखने के लिए उनके फैंस सालों तक तक इंतजार करते हैं, क्योंकि आमिर कुछ अलग लेकर आते हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान हो या लाल सिंह चड्डा ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं.

क्या शाहरुख और सलमान से पीछे रह गए आमिर?

बॉलीवुड के तीन खान सलमान, शाहरुख और आमिर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की गारंटी माने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में इनका क्रेज कुछ हुआ, हांलाकि शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाकर ये साबित कर दिया कि वो अब भी किंग खान हैं, तो वहीं सलमान खान के बारे में यही कहा जाता है कि भाई की फ्लॉप फिल्म भी 100 करोड़ कमा लेती है.

लाल सिंह चड्डडा ने किया निराश

आमिर खान को लाल सिंह चड्डडा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन एक तो बायकॉट गैंग और दूसरा दर्शकों के फिल्म नहीं भाई, जिसका नतीजा फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. हालात ऐसे हो गए कि खुद आमिर ने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का ऐलान किया है.

आमिर खान ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अपने 35 साल के लंबे करियर में यह पहली बार है कि वह अभिनय से ब्रेक ले रहे हैं, उन्होंने कह था कि "मुझे लगता है कि मैं 35 साल से काम कर रहा हूं और मैंने अपने काम पर फोकस किया है और अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाया, उनके साथ सही नहीं है, यही वह समय है जब मुझे लगता है कि मुझे उनके साथ रहने के लिए कुछ समय निकालना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2023,12:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT