advertisement
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आएंगे. राकेश शर्मा की लाइफ पर बनने वाली फिल्म का टाइटल 'सैल्यूट' होगा. आमिर इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही इसे प्रोड्यूस भी करेंगे. 'दंगल' फिल्म की सफलता के बाद आमिर की ये दूसरी बायॉपिक है.
आमिर खान ने शनिवार को इस फिल्म के संबंध में सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला से मुलाकात की. ये फिल्म 'आमिर खान प्रोडक्शन्स' के बैनर तले बनेंगी. आमिर के अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला भी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे. आमिर खान रंग दे बसंती, डेहली बेली, पीके और दंगल जैसी फिल्में बना चुके हैं.
राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. वो 1970 में इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुए थे. इसके बाद, 3 अप्रैल 1984 को उन्होंने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी और अंतरिक्ष में करीब 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट बिताकर वापस लैटे थे.
अंतरिक्ष से वापस आने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. इस पर राकेश शर्मा ने कहा था, 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)