advertisement
आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने पति-पत्नी के तौर पर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. इन दोनों की शादी दिसंबर 2005 में हुई थी.
एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बाद वह कैसे किरण राव के प्यार में पड़े थे. आमिर के मुताबिक, साल 2001 में 'लगान' फिल्म के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.
किरण से पहली मुलाकात को लेकर आमिर ने एक चीनी न्यूज चैनल को बताया था, ''मैं उनसे तब मिला था जब मैं लगान कर रहा था, वह उस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर्स में से एक थीं. लेकिन उस वक्त हम रिलेशनशिप में नहीं थे, हम अच्छे दोस्त भी नहीं थे. वह यूनिट के लोगों में से एक थीं. मेरे सेपरेशन और तलाक के बाद, मैं उनसे फिर से मिला था.''
इसके आगे आमिर ने बताया था, ''फिर हमने डेटिंग शुरू की... शादी से पहले हम एक साल या डेढ़ साल तक साथ रहे. मैं अपनी साथी के रूप में किरण के बिना अपनी जिंदगी की कल्पना कभी नहीं कर सकता.''
बता दें कि सरोगेसी से आमिर और किरण का 2011 में बेटा हुआ था, जिसका नाम आजाद राव खान रखा गया. शनिवार को दोनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवनभर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है, और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि को-पैरेंट और परिवार के सदस्य के रूप में आगे बढ़ेंगे."
बयान में कहा गया है, ''हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगते हैं, और आशा करते हैं कि - हमारी तरह - आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरूआत के रूप में देखेंगे."
बात आमिर की पहली शादी की करें तो पति-पत्नी के तौर पर उनका और रीना दत्ता का 16 साल लंबा रिश्ता 2002 में खत्म हो गया था. उनके दो बच्चे हैं- बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)