advertisement
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' हरियाणा के चैंपियन पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी दो रेसलर बेटी गीता व बबीता की जिंदगी पर आधारित है. महावीर और उनकी दोनों बेटियों ने आमिर खान व डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ मुंबई में यह फिल्म देखी.
फिल्म में आमिर ने महावीर फोगट की भूमिका निभाई है. फिल्म देखने के बाद महावीर सिंह खुद को रोने से नहीं रोक पाए और आमिर खान काे पकड़कर रोने लगे.
नितेश तिवारी ने बताया, फिल्म में पहलवान गीता और बबिता का रोल निभाने के लिए उन्होंने फातिमा और सान्या को चार महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी है, उसके बाद वह इस काबिल बन सकीं.
नितेश तिवारी ने अभिनेता आमिर खान के बारे में बताया कि उन्होने पहलवान फोगट का रोल निभाने के लिए अपनी बॉडी को फिजिकली काफी चेंज किया. नितेश का कहना है कि वह खुद भी आमिर खान जितना उत्साह और जुनून अपने अंदर नहीं रखते हैं.
डायरेक्टर नितेश ने इस बात को स्वीकारा कि आमिर के होने से उनका इस फिल्म को लेकर जुनून काफी बढ़ गया. अगर आमिर यहां रोल नहीं करते, तो फिल्म कुछ और ही बनती.
नितेश ने बताया, कि उन्होंने 'दंगल' को सलमान की फिल्म 'सुल्तान' से लगातार हटकर बनाने की कोशिश की है. सुल्तान एक लव स्टोरी है जबकि 'दंगल' पहलवान बाप-बेटियों की कहानी है.
नितेश ने माना कि वह फिल्म के रिलीज होने से पहले थोड़ा सा बैचेन हैं. कहा, “हमने यह फिल्म दिल से बनाई है इसलिए कुछ गलत नहीं हो सकता. लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं मालूम कि जनता क्या चाहती है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)