Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब ‘दंगल’ देखकर आमिर को पकड़कर रोने लगे महावीर सिंह फोगट

जब ‘दंगल’ देखकर आमिर को पकड़कर रोने लगे महावीर सिंह फोगट

फिल्म के लिए आमिर, फातिमा और सान्या ने कई महीने ट्रेनिंग की थी.

सुभाष के झा
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: योगेन शाह)
i
(फोटो: योगेन शाह)
null

advertisement

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' हरियाणा के चैंपियन पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी दो रेसलर बेटी गीता व बबीता की जिंदगी पर आधारित है. महावीर और उनकी दोनों बेटियों ने आमिर खान व डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ मुंबई में यह फिल्म देखी.

फिल्म में आमिर ने महावीर फोगट की भूमिका निभाई है. फिल्म देखने के बाद महावीर सिंह खुद को रोने से नहीं रोक पाए और आमिर खान काे पकड़कर रोने लगे.

वह हमारे लिए बहुत भावुक पल था, जब महावीर फोगट जी और उनकी दोनों बेटियां गीता-बबिता फिल्म देख रहे थे. हमारी कड़ी मेहनत को उनके द्वारा परखा जा रहा था, जिन पर यह फिल्म बनाई गई है. आखिर हमारी मेहनत रंग लाई और फोगट जी को ‘दंगल’ पसंद आई.
नितेश तिवारी, डायरेक्टर, दंगल
आमिर खान के साथ महावीर फोगट (फोटो: योगेन शाह)

नितेश तिवारी ने बताया, फिल्म में पहलवान गीता और बबिता का रोल निभाने के लिए उन्होंने फातिमा और सान्या को चार महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी है, उसके बाद वह इस काबिल बन सकीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फातिमा साना शेख, गीता फोगट, बबिता फोगट, सान्या मल्होत्रा (फोटो: योगेन शाह)

नितेश तिवारी ने अभिनेता आमिर खान के बारे में बताया कि उन्होने पहलवान फोगट का रोल निभाने के लिए अपनी बॉडी को फिजिकली काफी चेंज किया. नितेश का कहना है कि वह खुद भी आमिर खान जितना उत्साह और जुनून अपने अंदर नहीं रखते हैं.

जब मैं स्क्रिप्ट लिख रहा था तब मेरे दिमाग में किसी एक्टर का नाम नहीं था. स्क्रिप्ट लिखे जाने के बाद, प्रोड्यूसर ने पूछा इस रोल के लिए कौन एक्टर सही रहेगा. एकदम हमारे दिमाग में आमिर का नाम आया. हमने उनसे मुलाकात की. उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी और तुरंत ही फिल्म के लिए हां बोल दिया.
नितेश तिवारी, डायरेक्टर, दंगल

डायरेक्टर नितेश ने इस बात को स्वीकारा कि आमिर के होने से उनका इस फिल्म को लेकर जुनून काफी बढ़ गया. अगर आमिर यहां रोल नहीं करते, तो फिल्म कुछ और ही बनती.

डायरेक्टर नितेश तिवारी और आमिर खान (फोटो: योगेन शाह)

नितेश ने बताया, कि उन्होंने 'दंगल' को सलमान की फिल्म 'सुल्तान' से लगातार हटकर बनाने की कोशिश की है. सुल्तान एक लव स्टोरी है जबकि 'दंगल' पहलवान बाप-बेटियों की कहानी है.

नितेश ने माना कि वह फिल्म के रिलीज होने से पहले थोड़ा सा बैचेन हैं. कहा, “हमने यह फिल्म दिल से बनाई है इसलिए कुछ गलत नहीं हो सकता. लेकिन मुझे बिल्कुल नहीं मालूम कि जनता क्या चाहती है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT