Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनू सूद की अपील- 'कोविड से मृत्यु पर अंतिम संस्कार निःशुल्क हो'

सोनू सूद की अपील- 'कोविड से मृत्यु पर अंतिम संस्कार निःशुल्क हो'

एक्टर सोनू सूद ने सरकार और अन्य संगठनों से की अपील

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
 एक्टर सोनू सूद
i
एक्टर सोनू सूद
(Photo courtesy: Instagram)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोविड महामारी में जान गंवा रहे लोगों के अंतिम संस्कार में मदद के लिए सरकार से अपील की है. सोनू सूद ने कहा कि 'कोरोना संक्रमण की वजह से जिन लोगों की मौत हो रही है उनका अंतिम संस्कार निःशुल्क किया जाए.'

सोनू सूद की सरकार से अपील

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पिछले साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में काफी मदद की थी. हाल में ऑक्सीजन से लेकर बेड कमी के दौरान भी वो लोगों की मदद करते नजर आए हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में भी सोनू सूद लगातार कोविड महामारी से पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं.

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर सरकार समेत अन्य संगठनों से अपील की है कि कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार निःशुल्क किया जाए, जिनका परिवार आर्थिक अभाव में अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने में असमर्थ है. ताकि मृत लोगों को सम्मान के साथ अंतिम विदाई मिल सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपील की और कहा कि- 'कोरोना संकट में अमीर से लेकर गरीब हर तबका इस महामारी से जूझ रहा है. वे लोग जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है और उनके परिजन किस तरह अंतिम संस्कार के लिए संघर्ष कर रहे है क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं है.'

सोनू सूद ने कहा कि ‘अगर कोरोना से मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार निःशुल्क होता है, तो पीड़ित परिजन अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई सम्मानपूर्वक देने में समर्थ होंगे.’

‘मैं सभी सरकारों से अपील करता हूं कि वे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को निःशुल्क कर दें. हम सभी को इस बारे में सोचने की जरूरत है. यह समय है कि हम सब साथ आएं और उन लोगों को यह महसूस कराएं कि हम उनके साथ हैं.’
एक्टर

बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने सरकार से अपील करते हुए कहा था कि, जिन बच्चों ने कोविड की वजह से अपने मां-बाप को खोया है उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 May 2021,06:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT