Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करिश्मा तन्ना का लैक्मे फैशन वीक में जलवा, शोज टॉपर बनीं। Photos

करिश्मा तन्ना का लैक्मे फैशन वीक में जलवा, शोज टॉपर बनीं। Photos

lakme Fashion Week 2024: करिश्मा तन्ना ने इस शो में काले रंग की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस को यश गाला नाम के डिजाइनर ने तैयार किया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>लकमी फैशन वीक 2024 में रैम्प वॉक करने पहुंची अभिनेत्री करिश्मा तन्ना</p></div>
i

लकमी फैशन वीक 2024 में रैम्प वॉक करने पहुंची अभिनेत्री करिश्मा तन्ना

फोटो: PTI

advertisement

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने लैक्मे फैशन वीक 2024 में रैंप वॉक किया. करिश्मा तन्ना ने इस शो में काले रंग का ड्रेस पहना था. वो इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईएनआईएफडी) लॉन्चपैड सेंगमेंट की शोज टॉपर थीं. एक्ट्रेस ने यश गाडा के लिए रैंप वॉक किया.

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना लकमी फैशन वीक 2024 में पहुंचीं. यहां वे FDCI के लांचपैड सेगमेंट में महत्वकांक्षी डिजाइनरों के लिए शो स्टार बनीं.

(फोटो: viralbhayani)

इन डिजाइनरों ने 1960 से 1980 के दशक के पुराने फैशन को शो किया. करिश्मा तन्ना ने इस शो में काले रंग का ड्रेस पहना था. यह ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (INIAFD) के यश गाला नाम के एक डिजाइनर ने बनाया था.

(फोटो: viralbhayani)

करिश्मा ने डिजाइनरों के द्वारा पेश किए गए डिजाइनर कपड़ों के बारे में बात करते हुए कहा कि वास्तव में ये बोल्ड लुक से इंस्पॉयर हैं. 

(फोटो: viralbhayani)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करिश्मा तन्ना ने कहा-“मैं लैक्मे का हिस्सा बनने और उन सभी युवा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा उत्साहित रहती हूं, जो एक दिन डिजाइनर बनने की इच्छा रखते हैं. और मैं जानती हूं कि सपना कैसे काम करते हैं."

(फोटो: viralbhayani)

उन्होंने कहा "मैं जानती हूं कि उनमें कितना जुनून है. इसलिए मैं हर किसी को प्रोत्साहित करना पसंद करती हूं और जैसे ही मुझे पता चला कि मुझे एक बहुत प्रतिभाशाली डिजाइनर यश के लिए काम करना है, मैं बहुत खुश हुई."

(फोटो: viralbhayani)

इस शो के लास्ट में ‘चेकमेट’ नामक एडीशन का प्रदर्शन किया गया. इसकी विशेषता यह थी कि यह कारखानों के बचे हुए कपड़ों से बनाया गया था और इसकी इंस्पीरेशन 1960 के दशक से ली गई थी.

फोटो: PTI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT