advertisement
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज के समय कई तरह की बातें उठी थीं. एक्टर फवाद खान की मौजूदगी ने फिल्म की रिलीज को मुश्किल में डाल दिया था. फिर खबर आई कि फिल्म से फवाद के सीन डिलीट किए जाने के बाद इसे रिलीज करने की इजाजत मिली.
लेकिन यू-ट्यूब पर वो सारा ‘मसाला’ मौजूद है, जिन्हें फिल्म से हटाया गया था.
ताज्जुब की बात ये है कि जिन सीन को फवाद खान की वजह से हटाए जाने की बात की जा रही थी. उन सीन में फवाद की जगह रणबीर कपूर ज्यादा नजर आ रहे हैं.
तो ये समझ से बाहर ही है कि आखिर इन्हें हटाने की जरूरत क्या थी? और अगर ये हटाई गई, तो भी क्या फायदा हुआ. लोग इसे आसानी से यू-ट्यूब पर तो देख ही ले रहे हैं.
इन शाॅट्स को हटाकर क्या बताया या जताया गया है यह समझने में बड़ा झोल है.
ऐसा नहीं है कि जिन सीन पर कैंची चलती है, लोग उसे नहीं देख पाते, बल्कि इसके उलट लोग इन्हीं सीन को देखने के लिए यू-ट्यूब को खंगाल डालते हैं. पूरी फिल्म से ज्यादा हिट व्यू इन सीन को ही मिल जाता है.
ये रहा लिंक. लिंक ढूंढने में भी कोई परेशानी नहीं है साफ-साफ लिखा है ऐ दिल है मुश्किल डिलेटेड सीन्स विद साउंड -
ऐसे और भी कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे.
तो चाहे वो फिल्म मेकर हों या फिर संस्कारी सेंसर बोर्ड, उन्हें चाहिए कि वो अपनी कैंची को थोड़ा आराम दें ,क्योंकि उनकी इतनी मेहनत के बावजूद हम वो सब देख ही लेते हैं, जो वो नहीं दिखाना चाहते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)