advertisement
फिल्म ‘साला खड़ूस’ में गुस्सैल बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाने के बाद अब आर. माधवन अगली फिल्म में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम की भूमिका में नजर आने के लिए तैयार हैं.
‘विक्रम वेद’ नाम की यह फिल्म एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम की कहानी है, जो वेद नाम के अपराधी का पीछा करता है. वेद की भूमिका विजय सेतुपति निभाएंगे.
विक्रम वेद को YNOT स्टूडियो के शशिकांत प्रोड्यूस करेंगे.
शशिकांत फिलहाल इस फिल्म के लिए बॉलीवुड में प्रोड्यूसर तलाश रहे हैं, ताकि फिल्म को तमिल और हिंदी, दोनों भाषाओं में एकसाथ बनाया जा सके.
फिल्म की स्क्रिप्ट पुष्कर और गायत्री पूरी कर चुके हैं. अप्रैल में आधिकारिक घोषणा के बाद शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)