advertisement
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं. ऐश्वर्या का जादू ऐसा है कि उनके चाहने वाले यूट्यूब और टीवी पर बार-बार उनकी पुरानी फिल्मों को देखते हैं. ऐश्वर्या राय आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं
दरअसल ऐश्वर्या ने कई रोल ऐसे किए हैं जो उनके फैंस के दिलों दिमाग पर छा गए हैं. लेकिन अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में भी की है, जिसे आज खुद ऐश्वर्या भी नहीं देखना चाहेंगी. फिल्म क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट को देखकर लगता है कि उन्हें इन फिल्मों को शायद नहीं करना चाहिए था. आज उनकी कुछ ऐसी ही फिल्मों पर डालते हैं एक नजर-
सरबजीत सिंह पर बनी बायोपिक फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद नहीं किया. फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या अपने किरदार के साथ जस्टिस नहीं कर पाई. ऐश्वर्या के सामने रणदीप हुड्डा भारी पड़े.
फिल्म में हुड्डा ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन इमोशंस के मामले में ऐश्वर्या वो कमाल नहीं दिखा पाई जो रियल लाइफ में दलबीर कौर को फेस करना पड़ा है.
टाइम मशीन के कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म का केवल आइडिया ही रोमांचक था. बाकी कुछ ऐसा नहीं था कि दर्शक फिल्म देखे. फिल्म क्रिटिक्स की नजरों में, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की इस फिल्म में स्क्रिप्ट नाम की कोई चीज थी ही नहीं. इनकी एक्टिंग भी ऐसी नहीं थी, जैसी इनसे उम्मीद की जाती है.
मणिरत्नम की फिल्म 'गुरू' में ऐश्वर्या और अभिषेक की शानदार जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था. लेकिन उन्हीं के निर्देशन में बनी फिल्म 'रावण' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. ऐश्वर्या का जलवा भी फिल्म में फीका ही रहा. हालांकि फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. लेकिन फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब नहीं हो सकी.
ऐश्वर्या और अर्जुन रामपाल कि फिल्म 'दिल का रिश्ता' 2003 में बड़े पर्दे आई. लेकिन ये फिल्म दर्शकों से दिल का रिश्ता बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. इस फिल्म में वो टीचर के रोल में थी. लेकिन ऐश्वर्या न तो अपने रोल के साथ न्याय कर पाई, ना ही दर्शकों को बड़े पर्दे तक खिंचने में सफल रही. फिल्म सुपर फ्लॉप रही.
फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं. फिल्म में बात प्रेम की गई. लेकिन दर्शकों को उनका प्रेम रास नहीं आया. दर्शकों ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नकार दिया.
'कुछ ना कहो', इस फिल्म के बारे में कुछ न कहें तो ही बेहतर होगा. डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाई थी. लेकिन फिल्म का रोमांस फिल्म को हिट नहीं करा पाया. टाइटल सॉन्ग हिट रहा. लेकिन फिल्म की कहानी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. क्रिटिक्स की नजरों में भी फिल्म औसत से भी कम रही. इस फिल्म में भी ऐश्वर्या के अपोजिट उनके पति अभिषेक बच्चन ही थे.
2002 में फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' आई थी. ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन, संजय दंत्त और अजय जैसे बड़े स्टार होने के बावजूद फिल्म नहीं चली.
हालांकि ये कुछ फिल्में हैं, जो भले ही फ्लॉप रही हों, लेकिन ऐश्वर्या ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में भी दी हैं. 46 साल की ऐश्वर्या आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)