advertisement
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ में कार्यकर्ताओं को दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ दिखाई जाएगी. पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए खासतौर पर लखनऊ का एक पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया है.
फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं. स्क्रीनिंग के दो दिन पहले ही 7 जनवरी को दीपिका JNU में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें- छपाक रिव्यू:कमियां हैं,लेकिन गंभीर मुद्दे पर ईमानदारी से बनी फिल्म
दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें 2014 में मिशेल ओबामा ने 'इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.
ये भी पढ़ें- कहीं छपाक टैक्स फ्री तो कहीं दीपिका के लिए भर-भर कर आ रहे लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)