Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तकलीफ है तो ले लो नेशनल अवॉर्ड वापस

अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तकलीफ है तो ले लो नेशनल अवॉर्ड वापस

आलोचना पर छलका अक्षय का दर्द

शादाब मोइज़ी
एंटरटेनमेंट
Published:
शहीद ऐप लॉन्च पर अक्षय कुमार. (फोटो: IANS)
i
शहीद ऐप लॉन्च पर अक्षय कुमार. (फोटो: IANS)
null

advertisement

64वें नेशनल अवॉर्ड में हिंदी फिल्म 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इस फैसले से बॉलीवुड के लोग चकित रह गए थे कि 'दंगल' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों को नजरअंदाज कर यह अवॉर्ड अक्षय को कैसे मिला. फिल्म जगत, क्रिटिक्स और दर्शकों ने कड़ी आलोचना भी की थी. लेकिन अब सभी आलोचनाओं का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा है कि वह अवॉर्ड वापस करने को तैयार हैं.

सोमवार को मुंबई में स्टंटमैन्स असोसिएशन से जुड़े एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “मैं 25 साल से देख रहा हूं कि नेशनल अवॉर्ड के ऐलान के बाद, हमेशा इस पर चर्चा होती है. चाहे इस अवॉर्ड को जीते कोई भी. इससे पहले भी नेशनल अवॉर्ड्स को लेकर सवाल उठता रहा है. मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है.

अक्षय कुमार ने कहा कि “हर बार अवॉर्ड के ऐलान के बाद लोग कहते हैं कि यह अवॉर्ड इसको मिला है, उसको नहीं मिला. मुझे तो 26 साल के बाद यह सम्मान मिला है और अगर आपका मन करे तो इसे वापस ले लो.”

इस मौके पर अक्षय ने ये भी कहा कि कुछ ना कुछ अच्छा करते रहना चाहिये और ये नहीं सोचना चाहिये कि इसके लिए कोई अवॉर्ड मिलेगा या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT