Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय कुमार का छत्रपति शिवाजी लुक लोगों को पसंद नहीं आया, तानाजी से कर रहे तुलना

अक्षय कुमार का छत्रपति शिवाजी लुक लोगों को पसंद नहीं आया, तानाजी से कर रहे तुलना

अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर किया शेयर .

priya Sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Akshay Kumar ने&nbsp;'छत्रपति शिवाजी महाराज' फिल्म का अपना लुक शेयर किया है</p></div>
i

Akshay Kumar ने 'छत्रपति शिवाजी महाराज' फिल्म का अपना लुक शेयर किया है

(फोटो:अक्षय कुमार/Twitter)

advertisement

कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज' में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियों में अक्षय सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वहीं दाढ़ी-मूंछ अक्षय को डिफरेंट लुक दे रही है. कई यूजर को अक्षय का ये लुक काफी पसंद आ रहा है तो कइयों को अक्षय शिवाजी के लुक में जम नहीं रहे और इसी के साथ यूजर ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के रोल में अपनी झलक दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जय भवानी जय शिवाजी. हालांकि इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक पोस्टर भी शेयर कर लिखा कि, 'आज मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मैं पूरा प्रयास करूंगा. आशीर्वाद बनाए रखिएगा.'


वीर शिवाजी के गेटअप में उनका लुक काफी बदला हुआ है. फैंस को जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar)का ये लुक काफी भा रहा है, वहीं कईयों को एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक अच्छे नहीं लगे.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे तेवर और एटीट्यूड नजर नहीं आ रहा है. वहीं एक ने लिखा- मेरे ख्याल से रणवीर बेहतर इस रोल को प्ले करते.

वहीं एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा-आप हास्य कला बहुत अच्छे से करते हैं. कृपया वही करें. इतिहास के साथ छेड़खानी ना करें. पृथ्वीराज चौहान की जो छवि बनी थीं वो आपने धुंधली कर दी. हमारे वीरों का मजाक ना बनायें.

फिल्म तानाजी में शिवाजी महाराज का लुक, जिसे शरद केलकर ने निभाया था

(फोटो: फिल्म स्क्रीनशॉट)

एक यूजर ने यह भी सलाह डे डाली कि- जो गलती पृथ्वीराज चौहान के साथ हुई है वो गलती छत्रपति शिवाजी के साथ नहीं होनी चाहिए. वहीं एक ने लिखा कि, मान गए आप छत्रपति महाराज की तरह लग रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT