Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘केसरी’ फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, अक्षय के लिए बैटल तैयार

‘केसरी’ फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, अक्षय के लिए बैटल तैयार

अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ फिल्म की शूटिंग शुरू की

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
‘केसरी’ फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार पगड़ी पहने एक सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं.
i
‘केसरी’ फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार पगड़ी पहने एक सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं.
(फोटोः Twitter)

advertisement

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को 'केसरी' फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया. अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. 'केसरी' फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है. 1897 में सारागढ़ी में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच लड़ाई हुई थी.

'केसरी' फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार पगड़ी पहने एक सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-

मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने करियर की मोस्ट एंबीशियस फिल्म की शुरुआत अब करने जा रहा हूं.

इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं, जबकि अक्षय कुमार और करण जौहर प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के अगले साल मार्च में पर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.

26 जनवरी को अक्षय की पैडमैन

रिपब्लिक डे के मौके पर अक्षय की फिल्म पैडमैन रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार फिल्म 'पैडमैन' में सुपरमैन के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है. हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस नए पोस्टर में वे ‘सुपरहीरो’ के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म सैनिटरी नैपकिन के मुद्दे पर आधारित है.

फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार और सोनम कपूर के अलावा राधिका आप्टे भी हैं. साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देंगे.

फिल्म की कहानी कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनांथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव में महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का रास्ता निकाला. अरुणाचलम को दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को अपने खास दोस्त से टकराएंगे अक्षय कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT