advertisement
अमेरिकी फिल्म Rust के सेट पर प्रॉप गन से एक सिनेमैटोग्राफर की मौत हो गई और फिल्म डायरेक्टर घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्रॉप गन एक्टर Alec Baldwin ने चलाई थी. ये हादसा न्यू मेक्सिको के Santa Fe में फिल्म सेट पर हुआ.
AFP की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी Halyna Hutchins और डायरेक्टर Joel Souza तब घायल हो गए, जब Baldwin की तरफ से प्रॉप गन फायर की गई. 42 साल की Hutchins को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि जिस सीन को फिल्माया जा रहा था उसमें एक प्रॉप गन का इस्तेमाल शामिल था.
पुलिस ने कहा कि अभी तक इस घटना के संबंध में कोई आरोप नहीं लगाया गया है. डिटेक्टिव्स गवाहों का इंटरव्यू कर रहे हैं.
Alec Baldwin दशकों से अमेरिकी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. वो 'द हंट फॉर रेड अक्टूबर', 'मिशन इंपॉसिबल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्हें Saturday Night Live शो में पूर्व अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है.
Rust फिल्म में Baldwin मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही वो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. इस हादसे के बाद फिल्म का प्रोडक्शन रोक दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)