Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आलिया को स्पेलिंग से डर, तो कटरीना को है इंस्टाग्राम से दिक्कत

आलिया को स्पेलिंग से डर, तो कटरीना को है इंस्टाग्राम से दिक्कत

आलिया-कटरीना की एक-दूसरे की पोल-खोल!

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
चैट शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कटरीना कैफ
i
चैट शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कटरीना कैफ
(फोटो: Screengrab)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और आलिया भट्ट काफी अच्छी दोस्त हैं. हाल ही में चैट शो बीएफएफ- वोग्स (BFFs With Vogue ) में आलिया और कटरीना कैफ शामिल हुई. जहां दोनों ने शो की होस्ट नेहा धूपिया के साथ एक-दूसरे से जुड़ी कई बातों को शेयर किया.

उन्होंने एक-दूसरे की मजेदार आदतों को लेकर भी पोल खोला.

वो कौन सा ऐप है जिसे समझने में कटरीना को परेशानी होती है? इंस्टाग्राम!

कटरीना ने माना कि उन्हें इंस्टाग्राम पर फोटो डालने से पहले उनका साइज बदलना, एडिट करना मुश्किल लगता है. इसके लिए वो आलिया को देर रात को 1 बजे फोन कर सवाल पूछती हैं.

दूसरी ओर ये देखिए..

आलिया की खुद से क्या शिकायत है? वो स्पेलिंग के मामले में खराब हैं!


स्पेलिंग , स्पेलिंग , स्पेलिंग. यही वजह है जो रात में आलिया को जगाए रखती है. एक बार उन्होंने ‘Necessity’ शब्द को लिखने की कोशिश कर रही थीं. वो कंफ्यूज थीं तो कटरीना ने उनकी मदद की और लिखा. इसके बाद आलिया सो पाईं.

शो के दौरान एक बात पर दोनों एक्ट्रेस ने सहमति जताई कि वो दोनों ही सिंगल हैं. शो की होस्ट नेहा ने जब एक-दूसरे को सलाह देने की बात कही तो आलिया ने कटरीना कैफ से कहा, ”वो जिम को छोड़कर लड़कों पर फोकस करें.” आलिया को सलाह देने की बात पर कटरीना ने कहा, ”मैं इंतजार कर रही हूं कि आलिया पहले शादी करें.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुस्सा आना एक तरह का मजेदार इमोशन है, और ये हर किसी पर अलग तरीके से असर डालता है. कटरीना का कहना है कि अगर वो किसी बात के बाद 40 सेकंड तक इंतजार कर लेती हैं तो उनका गुस्सा गायब हो जाता है. और वो किसी तरह की नाराजगी के साथ नहीं रहती. हो सके तो भाई उनसे एक-दो बातें सीख लें.

और अंत में कटरीना ने इस इशारे से सलाह देते हुए कहा कि आपको हर इमोशन की परवाह करने की जरुरत नहीं है..

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT