Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Allu Arjun: बर्थडे पर रिलीज हो रहा ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर, ऐसा रहा स्टार का करियर?

Allu Arjun: बर्थडे पर रिलीज हो रहा ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर, ऐसा रहा स्टार का करियर?

Allu Arjun Birthday: सुपर स्टार अल्लू अर्जुन आज यानी सोमवार (8 अप्रैल) को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Allu Arjun B'day:इंतजार हुआ खत्म लौट रहा है पुष्पा राज</p></div>
i

Allu Arjun B'day:इंतजार हुआ खत्म लौट रहा है पुष्पा राज

क्विंट हिंदी

advertisement

दक्षिण भरातीय फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) आज यानी सोमवार (8 अप्रैल) को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर भी रिलीज होगा. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने उन्हें पूरे भारत में लोकप्रिय बना दिया. अर्जुन आज की तारीख में साउथ के सबसे मंहगे स्टार में से एक हैं. आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी पांच बेस्ट फिल्में और आने वाली फिल्मों के बारे में

ये हैं अल्लू की पांच बेहतरीन फिल्में

आर्या(2004)

फोटो-इंस्टाग्राम

साल 2004 में आई आर्या को अल्लू अर्जुन की सबसे सफल फिल्मों में माना जाता है. इस फिल्म को भी पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद आर्या 2 भी जिसे भी खूब पंसद किया गया.

वेदम(2010)

फोटो-इंस्टाग्राम

साल 2010 में अल्लू अर्जुन की 'वेदम' रिलीज हुई थी. अर्जुन के साथ अनुष्का शेट्टी भी दिखाई दीं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल हुई. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म में 5 अलग-अलग कहानियों के जरिये गरीबी, असमानता जैसे विषयों पर बात की गई है. इसे आईएमडीबी ने 8.1 रेटिंग दी है.

रेस गुर्रम (2014)

फोटो-इंस्टाग्राम

रेस गुर्रम दो भाइयों की कहानी है.जो स्वभाव से एक-दूसरे से अलग हैं और एक राजनेता बनने की इच्छा रखने वाले गैंगस्टर के दुश्मन बन जाते हैं. एक भाई उत्तरार्द्ध अपनी योजनाओं में सफल हो जाता है, लेकिन दूसरा भाई हर कीमत पर उसके शासन को समाप्त करने का निर्णय लेते हैं. सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रुति हसन, रवि किशन, प्रकाश राज, ब्रह्मानंदम और राम प्रकाश सहित अन्य कलाकार हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सर्रेनोडु

फोटो-इंस्टाग्राम

सर्रेनोडु एक पूर्व-सैन्य व्यक्ति की कहानी बताता है जो कानून से सजा से बच गए भ्रष्ट व्यक्तियों की पिटाई करता है. हालांकि, वो एक दुविधा में फंस जाता है, जब उसका प्रेमी उससे तभी शादी करने का वादा करता है जब वो अपने हिंसक तरीके छोड़ देगा. बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, आधी पिनिसेट्टी, कैथरीना ट्रसा, श्रीकांत और सुरेखा वाणी जैसे कलाकार शामिल हैं

पुष्पा: द राइज (2021)

फोटो-इंस्टाग्राम

साल 2021 में इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 375 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन चंदन की तस्करी में शामिल मजदूर 'पुष्पा राज' के किरदार में नजर आए थे.इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.

400 करोड़ के हैं मालिक

हर जिंदगी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 460 करोड़ है. उनकी सालाना कमाई 90 करोड़ है. और वो 60 से 70 करोड़ रुपये एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

आने वाली फिल्म कौन सी हैं?

पुष्पा की सफलता के बाद अल्लू अर्जन मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 में दिखाई देंगे. आज उनके जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी होगा. इसके अलावा अल्लू वेणु श्रीराम द्वारा निर्देशित ICON में दिखाई देंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन सुधाकर मिक्कीलिनेनी द्वारा निर्मित और कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित एक बड़ी फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी आने की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT