advertisement
कांग्रेस नेता शशि थरूर को अपनी अच्छी इंग्लिश के लिए जाना जाता है. वो एक गंभीर पॉलिटिशियन के रूप में भी मशहूर हैं. लेकिन अब थरूर राजनीति से हटकर कुछ अलग करने वाले हैं. वो अब वेब शो में बतौर कॉमेडियन नजर आएंगे. दरअसल थरूर अमेजन प्राइम में आने वाले शो 'वन माइक स्टैंड' में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने इस शो से रिलेटेड एक ट्रेलर भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्हें हंसी-मजाक करते सुना जा सकता है.
इस शो के फॉर्मेट के अनुसार इसमें पांच सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे, ये पांच ऐसे लोग है जिन्हे एक साथ एक मंच पर पहले कभी नहीं देखा गया है.
15 नवंबर से शुरू होने वाले इस शो में राजनेता शशि थरूर, बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू और ऋचा चड्डा, YouTube स्टार भुवन बाम और गायक विशाल ददलानी शामिल होंगे.
ऋचा चड्डा इस बात पर चर्चा करती हैं कि उनका एक रिश्तेदार कैसे उनकी शादी कराने के लिए बेताब है.
यहां देखे-
विशाल ददलानी की कॉमेडी मेंटल हेल्थ पर आधारित है. अपनी कॉमेडी में वो 'ओसीडी' को जैसे बताते है वो देखने लायक है.
यहां देखे-
तापसे पन्नू ने अपनी कॉमेडी में सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात की है. ट्रोल का जिक्र करते हुए पन्नू कहती हैं, “लोग कमेंट कर के सोचते है कि मुझे उनके कमेंट से बुरा लगेगा, उनको पता नहीं है कि मैं दिल्ली से हूं."
देखें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)