Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में रांची की अदालत में 27 फरवरी को पेश होने का आदेश

अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में रांची की अदालत में 27 फरवरी को पेश होने का आदेश

अमीषा पटेल ने वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में रांची की अदालत में 27 फरवरी को पेश होने का आदेश</p></div>
i

अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में रांची की अदालत में 27 फरवरी को पेश होने का आदेश

फोटो- PTI

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उनकी कंपनी के बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर को रांची के सिविल कोर्ट ने 27 फरवरी को सशरीर उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है. यह मामला पैसे लेकर फिल्म न करने, धोखाधड़ी और चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है.

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की कोर्ट में सीआरपीसी (CRPC) की धारा 313 के तहत दोनों आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा. यह मामला वर्ष 2018 का है. रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

धोखा देकर ढाई करोड़ रुपये लेने का भी आरोप

फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह का आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे रुपये लिए लेकिन कोई कदम नहीं उठाया. इसके साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया गया है।

दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की. काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीते साल जून को सिविल कोर्ट में किया था सरेंडर

इस मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए कई बार समन जारी हुआ था। इसके बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं. वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी.

आपको बता दें कि अमीषा पटेल का नाम बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस में शामिल है. "कहो ना प्यार है" फिल्म में अपने किरदार के साथ ही अमीषा बॉलीवुड में छा गई. अमीषा ने 'गदर: एक प्रेम कथा', 'भूल भुलैया', 'हमको तुमसे प्यार है' और 'सिंह साब द ग्रेट' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.

पिछले साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म "गदर 2" ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ सनी देओल मुख्य किरदार में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT