advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ( Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि वो किस तरह से दर्द से गुजर रहे हैं. बता दें कि अमिताभ कुछ दिन पहले ही फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे.
बिग बी को बॉलीवुड पर अपना जादू चलाते हुए 50 साल से ज्यादा बीत गए, ऐसे में अमित जी ने एक के बाद एक कई फिल्में दी लेकिन प्रोजेक्ट के फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद अमिताभ काम छोड़ घर बैठने पर मजबूर हो गए. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा "काम मेरे रुटीन का सबसे अहम हिस्सा है,और रुटीन ही जीवन को बेहतर बनाता है और रस पैदा करता है,और अगर रुटीन ना हो तो दुनिया बिखर जाती है, रुटीन ही दिन को बेहतर बनाता है और जो बाते व्यक्ति को उलझाती हो परेशान करती हो उनसे दूर रखता है.
वो आगे कहते है , मुझे जल्द काम पर लौटना होगा और अशांति से छुटकारा पाना होगा,और मुझे उम्मीद है कि आप सबकी दुआओं से में जल्द बेहतर होकर जल्द ही वापस काम पर लौटूंगा.
बिग बी साइंस फिक्शन फिल्म में पावर पैक अवतार में नजर आऐंगे, इस फिल्म में अमिताभ अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी अश्वत्थामा के इर्द गिर्द घुमती है. हाल ही में 11 अक्टूबर को अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें अमिताभ का हाथ कपड़े से लपेटा हुआ है और पोस्टर पर लिखा है- महापुरूष अमर होते हैं.
अमिताभ फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए थे, उनकी दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी रिब कार्टिलेज पॉप हो गई है. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग टाल दी गई थी और अमिताभ को हैदराबाद से मुंबई आना पड़ा था.
प्रोजेक्ट के अश्विनी दत्त की साइंस फिक्शन फिल्म है,. एक्शन सीन तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट किए जा रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं.12 जनवरी 2024 को यह फिल्म बड़े परदे पर सामने आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)