Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई के बीच पर कचरा उठाते नजर आए अमिताभ बच्चन! 

मुंबई के बीच पर कचरा उठाते नजर आए अमिताभ बच्चन! 

अमिताभ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर बार हर किसी चीज के लिए बीएमसी को ही दोष देना ठीक नहीं है. 

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
बीच पर सफाई करने पहुंचे अमिताभ बच्चन
i
बीच पर सफाई करने पहुंचे अमिताभ बच्चन
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को मुबई के वर्सोवा बीच पर सफाई करते नजर आए. अमिताभ ने पर्यावरणविद्द अफरोज शाह के साथ मिलकर वर्सोवा बीच पर सफाई की. रविवार सुबह जब अमिताभ बीच पर पहुंचे तो वहां गंदगी देखते ही खुद सफाई करने लगे और अपने हाथों से कचरा उठाने लगे.

अमिताभ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर बार हर किसी चीज के लिए बीएमसी को ही दोष देना ठीक नहीं है, हमें अपनी भी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. अगर आपको कहीं कचरा दिखे तो खुद ही साफ कर लेना चाहिए ना कि किसी को कोसना चाहिए. 
अमिताभ ने लोगों को समझाया खुद भी करें सफाई(फोटो: ट्विटर)

अमिताभ बीच पर करीब आधे घंटे तक रुके और सफाई करते रहे. उन्होंने यूएन अर्थ चैंपियन अफरोज शाह की तारीफ करते हुए कहा कि 'सफाई रखना मेरी भी जिम्मेदारी है. इस मौके पर अमिताभ के साथ कई बच्चे भी नजर आए, जो उनके साथ सफाई करते दिखे.

[ क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT