Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ब्लॉग में छलका अमिताभ का दर्द- ‘मुझे गद्दार कहकर अपमानित किया’

ब्लॉग में छलका अमिताभ का दर्द- ‘मुझे गद्दार कहकर अपमानित किया’

अमिताभ ने कहा कि उन्हें फेम और सुर्खियां नहीं चाहिए

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 
i
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि 75 साल की उम्र में वह अपने फेम से छुटकारा चाहते हैं और जीवन के आखिरी कुछ सालों में खुद के साथ अकेला रहना चाहते हैं. अमिताभ का मानना है कि उनके फेमस होने की वजह से उन पर बोफोर्स, पनामा पेपर्स और हाल में अपनी संपत्ति पर 'अवैध निर्माण' के आरोप लगे. अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग में ये बातें लिखीं.

मैं सुर्खियों की तलाश नहीं करता, मैं उसके लायक नहीं हूं..मैं प्रशंसा नहीं चाहता..मैं उसके योग्य नहीं हूं.”
अमिताभ बच्चन, एक्टर

बीएमसी के आरोप जैसे मुद्दे पर उन्होंने लिखा, "मीडिया के बजाय व्यवस्था को इसका हल निकालना चाहिए."

बोफोर्स मुद्दे पर निकला अमिताभ का दर्द

अमिताभ ने बोफोर्स घोटाले पर लिखा, "कई सालों तक हमें परेशान किया गया, गद्दार घोषित किया गया, हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया और हमें अपमानित किया गया." अमिताभ ने कहा कि इस घोटाले से उनके नाम को हटने में 25 साल लग गए.

उन्होंने लिखा, "जब मीडिया में ये खबर आई, तो उन्होंने (मीडिया) मुझसे पूछा कि मैं इस बारे में क्या करूंगा...क्या मैं ये जानने की कोशिश करूंगा कि ये किसने किया या अपना बदला लूंगा."

कौन सा बदला और जानकारी मैं चाहूंगा? क्या यह उन दुखों और मानसिक यातनाओं को दूर कर सकेगा, जिससे हम सालों तक गुजरे हैं. क्या हमारा इलाज कर सकेगा...क्या ये हमें आराम दे पाएगा? नहीं, यह नहीं होगा... तो मैंने मीडिया से कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.. ये मामला मेरे लिए खत्म हो गया है.
अमिताभ बच्चन, एक्टर

ब्लॉग में पनामा पेपर्स का भी जिक्र

अमिताभ ने पनामा पेपर्स मामले पर लिखा, "हमसे प्रतिक्रिया मांगी गई... इन आरोपों का खंडन करने और नाम का गलत इस्तेमाल करने के कारण हमारी तरफ से दो बार जवाब दिया गया. उन्हें छापा भी गया, लेकिन सवाल बरकार रहे."

अमिताभ ने आगे लिखा, "एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमने हमेशा पूरा सहयोग किया और इसके बाद भी अगर और जांच होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे."

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Nov 2017,10:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT