Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Animal box office collection day 6: एनिमल की रफ्तार बरकरार, छठे दिन कितनी कमाई हुई?

Animal box office collection day 6: एनिमल की रफ्तार बरकरार, छठे दिन कितनी कमाई हुई?

Animal Worldwide Collection Day 6: 'एनिमल' साल की चौथी सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनी

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>रणबीर कपूर की मूवी एनिमल&nbsp;रणबीर कपूर&nbsp;बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई.</p></div>
i

रणबीर कपूर की मूवी एनिमल रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Animal box office collection day 6: रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) की मूवी 'एनिमल'(Animal) रिलीज होने के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म को वीकडेज में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिख रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. आइए यहां जानते है की ‘एनिमल’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार, 6 दिसंबर को कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है?

अभी तक मूवी की टोटल कमाई कितनी हुई?

फिल्म के प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज के अनुसार, एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन छह दिनों के बाद 527.6 करोड़ रुपये है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'एनिमल’ कमाई के मामले में 300 करोड़ रूपये के आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही है. मूवी के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 54.75 करोड़ रूपये, शनिवार को 58.37 करोड़ रुपए, रविवार को 63.46 करोड़ रूपये, सोमवार को 40.06 करोड़ रूपये, मंगलवार 34.02 करोड़ रूपये और बुधवार को 27.80 करोड़ रूपये की कमाई की है. यानी हिंदी वर्जन ने कुल कमाई 278.46 करोड़ रूपये की की है.

तरण आदर्श

(फोटो: सोशल मीडिया X)

वहीं 'एनिमल' ने दक्षिण भारत की भाषाओं में अबतक 36.04 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानी सभी भाषाओं के वर्जन को मिला दें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 314.50 करोड़ की कमाई की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल की चौथी सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनी

जवान, पठान और गदर 2 के बाद 'एनिमल' अब साल की चौथी सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म है. शाहरुख खान की जवान ने भारत में 643.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, उसके बाद पठान ने 543.05 करोड़ रुपये कमाए. सनी देओल की गदर 2 ने 525.45 करोड़ रुपये कमाए.

एनिमल ने पहले ही टाइगर 3 के 284.05 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है, और 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की डंकी रिलीज होने तक एनिमल की रफ्तार तेज रह सकती है.

गौरतलब है कि 'एनिमल' संजू के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने और रणबीर की अब तक की सबसे बड़ी हिट बनने की कगार पर है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 2018 की फिल्म संजू ने रिलीज 342.53 करोड़ रुपये कमाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT