advertisement
Animal box office collection day 6: रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) की मूवी 'एनिमल'(Animal) रिलीज होने के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म को वीकडेज में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिख रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. आइए यहां जानते है की ‘एनिमल’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार, 6 दिसंबर को कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'एनिमल’ कमाई के मामले में 300 करोड़ रूपये के आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रही है. मूवी के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 54.75 करोड़ रूपये, शनिवार को 58.37 करोड़ रुपए, रविवार को 63.46 करोड़ रूपये, सोमवार को 40.06 करोड़ रूपये, मंगलवार 34.02 करोड़ रूपये और बुधवार को 27.80 करोड़ रूपये की कमाई की है. यानी हिंदी वर्जन ने कुल कमाई 278.46 करोड़ रूपये की की है.
वहीं 'एनिमल' ने दक्षिण भारत की भाषाओं में अबतक 36.04 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानी सभी भाषाओं के वर्जन को मिला दें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 314.50 करोड़ की कमाई की है.
जवान, पठान और गदर 2 के बाद 'एनिमल' अब साल की चौथी सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म है. शाहरुख खान की जवान ने भारत में 643.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, उसके बाद पठान ने 543.05 करोड़ रुपये कमाए. सनी देओल की गदर 2 ने 525.45 करोड़ रुपये कमाए.
एनिमल ने पहले ही टाइगर 3 के 284.05 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है, और 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की डंकी रिलीज होने तक एनिमल की रफ्तार तेज रह सकती है.
गौरतलब है कि 'एनिमल' संजू के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने और रणबीर की अब तक की सबसे बड़ी हिट बनने की कगार पर है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 2018 की फिल्म संजू ने रिलीज 342.53 करोड़ रुपये कमाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)