advertisement
गीतकार वरुण ग्रोवर की NRC के विरोध में लिखी कविता 'हम कागज नहीं दिखाएंगे' खूब वायरल हो रही है. अब इस कविता का बंगाली वर्जन भी सामने आ गया है. कई बंगाली एक्टर, फिल्ममेकर, लेखक और संगीतकारों ने इस वर्जन को अपनी आवाज दी है.
इन आर्टिस्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के विरोध में ये कविता गुनगुनाई है. ये सभी आर्टिस्ट पश्चिम बंगाल के नामचीन स्टार हैं.
इस कविता की वीडियो में सब्यसाची चक्रबर्ती, स्वास्तिका मुखर्जी, कोंकणा सेनशर्मा, तिलोत्तमा शोम, धृतिमान चटर्जी जैसे पॉपुलर चेहरे नजर आते हैं. इस वीडियो को स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को सिंपल फॉर्मेट में शूट किया गया है. सभी आर्टिस्ट कैमरे में सीधे देखते हुए 'कागोज अमी देखाबो ना' गाते हैं.
वीडियो यहां देखें:
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच कॉमेडियन और गीतकार वरुण ग्रोवर ने ट्विटर पर एक कविता का वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में वह कहते हैं- हम कागज नहीं दिखाएंगे (इसके सबटाइटल में लिखा गया है- NRC के कागज, हम नहीं दिखाएंगे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)