advertisement
अरुणाभ कुमार पर लगा मोलेस्टेशन का आरोप सोशल मीडिया पर चर्चा का टाॅपिक बना हुआ है. ऑनलाइन एंटरटेनमेंट कंपनी टीवीएफ- द वायरल फीवर के सीईओ और फाउंडर अरुणाभ पर चैनल की एक पूर्व एंप्लाॅइ ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरुणाभ ने उसके ढाई साल के कार्यकाल में उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की है.
अरुणाभ और उनका चैनल टीवीएफ युवाओं के बीच काफी पाॅपुलर हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अरुणाभ आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं. यूएस एयरफोर्स छोड़ उन्होंने इंडिया की पहली और सबसे बड़ी संगठित आॅनलाइन टीवी टीवीएफ साल 2011में लॉन्च की. यूट्यूब चैनल के जरिए स्पूफ वीडियो से शुरुआत कर पैरोडी-कॉमेडी और सटायर बनाए, अब धारावाहिकों की वेब सीरीज बना रहे हैं.
टीवीएफ नेटवर्क के कई ऑनलाइन कॉमेडी चैनल हैं. सबसे ज्यादा फेमस ‘क्यूटियापा’ है. अपने व्यंग्य और हास्य की वजह से ‘क्यूटियापा’ के वीडियो सोशल मीडिया नेटवर्क से होते हुए कॉलेज कैंटीन और ऑफिस के गलियारे का हिस्सा बन गए हैं. यूट्यूब पर टीवीएफ–क्यूटियापा चैनल के करीब चार लाख सब्सक्राइबर हैं.
अरुणाभ ने इसकी शुरुआत तब की जब कि कुछ नामी चैनलों ने यह कहकर उनका शो बनाने से रिजेक्ट किया कि इंडिया में कोई भी इस तरह का शो नहीं देखना चाहता. तब उन्होंने खुद यह देखने का फैसला किया कि इस बात में कितनी सच्चाई है. यूट्यूब के जरिए वो अपनी पसंद का कंटेंट बनाकर दर्शकों तक सीधे पहुंचाने लगे और तभी से उन्होंने अपने शो को यूट्यूब पर डालना शुरू कर दिया.
इसकी 'फेसबुक' और 'ट्विटर' पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
पढ़ें पूरा मामला:-
TVF फाउंडर अरुणाभ कुमार पर एक के बाद एक लग रहे छेड़छाड़ के आरोप
लेकिन 'मीडियम.कॉम' पर इंडियन फाउलर नाम की एक ब्लॉगर ने टीवीएफ में काम करने के दौरान इस यंग एंटरप्रेन्योर पर सेक्सुअली प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस ब्लॉग के ट्रेंड हो जाने के बाद आश्चर्यजनक रूप से कई महिलाओं ने भी अरुणाभ पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं.
अरुणाभ पर लिखे गए ब्लाॅग पर कमेंट कर और भी कई लड़कियां सामने आई हैं, जिन्होंने अरुणाभ पर शोषण का आरोप लगाया है. द क्विंट के साथ कई लड़कियों ने नाम न छापने की शर्त पर खुलासे किए.
टीवीएफ में काम कर चुकी एक महिला ने बताया कि अरुणाभ के घर पर मीटिंग चल रही थी और अचानक वे मीटिंग से उठकर चले गए. जब वे अरुणाभ को ढूंढने लगी, तो उन्होंने उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद वो खुद को छुड़ाकर वहां से भाग गई और कभी वापस नहीं आई.
इसके अलावा और भी कई लड़कियां हैं जिन्होंने अपने शोषण का आरोप लगाया है. कुछ का कहना है कि अरुणाभ ने उन्हें गलत तरह से छुआ, उन्हें अपने साथ सेक्स करने के लिए कहा, अपने कपड़े उतारने को कहा. इसके अलावा कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में शिकायत करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ.
आरोप के बाद कई लोग अरुणाभ के बचाव में आ गए हैं. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार अरुणाभ ने खुद कहा है कि- अगर ये आरोप सही है तो मैं उस महिला से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो मेरे खिलाफ पुलिस या टीवीएफ के एचआर टीम के पास रिपोर्ट दर्ज कराए.
कंपनी की एंप्लाॅइ निधि बिष्ट और बिस्वपति सरकार ने अरुणाभ का साथ दिया है. निधि बिष्ट ने कहा कि काम करने के लिए टीवीएफ से बेहतर जगह और कोई नहीं है. मेरे साथ हमेशा टीवीएफ टीम और अरुणाभ ने सम्मान और इज्जत के साथ व्यवहार किया है. हालांकि बाद में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो एक्शन लिए जाएंगे.
इसके अलावा अमित गोलानी और नवीन कस्तूरिया ने भी अरुणाभ का साथ देते हुए इस मामले को झूठा बताया है. इन सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और ट्वीट करके इस खबर को बेबुनियाद बताया है.
अरुणाभ कुमार पर सिर्फ उसके साथ काम करने वाली महिलाओं ने ही छेड़छाड़ का आरोप नहीं लगया है, बल्कि आईआईटी खड़गपुर में उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने भी उस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसने कहा-
क्लासमेट के अलावा अरुणाभ कुमार की एक पड़ोसी ने भी लिखा है-
एआइबी फेम तन्मय भट्ट ने भी ट्विटर पर इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)