Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का नया ‘अवतार’, बनी दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म

‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का नया ‘अवतार’, बनी दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म

10 साल तक दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म रही ‘अवतार’

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
10 साल तक दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म रही ‘अवतार’
i
10 साल तक दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म रही ‘अवतार’
(फोटो: Pinterest)

advertisement

करीब तीन महीने के सफर के बाद आखिरकार 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने जेम्स कैमरून की 'अवतार' को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. मार्वल स्टूडियो के प्रेसीडेंट केविन फीज ने सैन डियागो कॉमिक कॉन में 'एवेंजर्स: एंडगेम' को दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया.

‘मुझे डिजनी डिस्ट्रीब्यूशन के लोगों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. आपको जेम्स कैमरून की तारीफ करनी होगी, जिनके पास ये टाइटल सालों से था.’
केविन फीज, प्रेसीडेंट, मार्वल स्टूडियोज

एंडगेम का अभी कलेक्शन 19 हजार 206 करोड़ रुपये के पास है. वहीं 'अवतार' की टोटल कमाई करीब 19 हजार 210 करोड़ है. 'अवतार' को पछाड़ने के लिए 'एंडगेम' को कुछ ही करोड़ चाहिए, जो रविवार तक पूरा हो जाएगा.

मार्वल स्टूडियोज और वॉल्ट डिजनी की टीमों को बधाई, और दुनियाभर के फैंस का शुक्रिया जो ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को इस ऊंचाई पर लेकर गए.
एलेन हॉर्न, सीओओ, डिजनी स्टूडियोज

जेम्स कैमरून की 'अवतार' 18 दिसंबर, 2009 को रिलीज हुई थी. फिल्म 10 सालों तक दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनी रही.

बता दें, ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ 24 से 26 अप्रैल के बीच दुनिया के अलग-अलग देशों में रिलीज हुई थी. चीन में ये जहां 24 अप्रैल को रिलीज हुई थी, वहीं अमेरिका और भारत में ये 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इंडिया में करीब 4 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने 300 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था.

‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को एक्स्ट्रा फुटेज के साथ जून में दोबारा रिलीज किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘अवतार’ को पछाड़ने पर फैंस खुश

‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के नंबर वन फिल्म बनने की खुशी मार्वल फैंस ने सोशल मीडिया पर जाहिर की.

मार्वल के फेज फोर का ऐलान, दो साल में 11 फिल्में

प्रेसीडेंट केविन फीज ने कॉमिक कॉन में ही मार्वल स्टूडियो के फेज फोर का ऐलान किया, जिसमें 11 फिल्में रिलीज होंगी. इसमें ब्लैक विडो, हॉकआई, वांडा और लोकी की सोलो फिल्में शुमार हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम/जेरेमी रेनर)

मार्वल फेज फोर फिल्मों में जिनकी घोषणा हुई है, वो हैं:

  • ब्लैक विडो (1 मई, 2020)
  • फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर (2020)
  • द एटरनल्स (6 नवंबर, 2020)
  • शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स (12 फरवरी, 2021)
  • वांडा विजन (2021)
  • डॉक्टर स्ट्रेंज एंड द मल्टीयूनिवर्स मैडनेस (7 मई, 2021)
  • लोकी (2021)
  • वॉट इफ...? (2021)
  • हॉकआई (2021)
  • थॉर: लव एंड थंडर (5 नवंबर, 2021)
  • ब्लेड

फेज फोर के साथ ही एमसीयू में नए एक्टर्स की भी एंट्री हुई है. द एटरनल्स के लिए एंजेलि‍ना जोली, सलमा हयाक और कुमैल ननजियानी लीड रोल में नजर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jul 2019,09:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT