Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आयुष्मान की एक और फिल्म हिट,’बाला’ ने 4 दिन में कमा लिए 50 करोड़

आयुष्मान की एक और फिल्म हिट,’बाला’ ने 4 दिन में कमा लिए 50 करोड़

8 नवंबर को रिलीज हुई थी आयुष्मान की फिल्म बाला

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
बाला फिल्म के एक गाने में आयुष्मान खुराना
i
बाला फिल्म के एक गाने में आयुष्मान खुराना
(फोटोः यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बाला ने 4 दिन में ही करीब 50 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 10.15 करोड़, शनिवार को 15. 73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़ और सोमवार को 8.26 करोड़ की कमाई कर ली है. मंगलवार को छुट्टी है तो ऐसे में फिल्म का पूरा फायदा मिल सकता है. आयुष्मान खुराना की सांतवी हिट फिल्म साबित हो गई.

बाला फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो गंजेपन का शिकार है और उसकी पत्नी शादी के दूसरे दिन ही इस वजह से उसे छोड़कर चली जाती है. फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ बड़ा संदेश छोड़ जाती है

ड्रीम गर्ल ने भी की थी बंपर कमाई

हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. ‘ड्रीम गर्ल’ ने अभी तक करीब 142 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आयुष्मान फोन पर पूजा बनकर लोगों से बात करते हैं, उनकी सुरीली आवाज का पूरा शहर दीवाना बना जाता है. फिल्म का प्लॉट काफी दिलचस्प है और आयुष्मान की एक्टिंग भी शानदार हैं. आयुष्मान की अदाएं, दिल के टेलीफोन की घंटी बजा देती हैं.

आयुष्मान की बाला से पहले रिलीज हुई 6 फिल्में ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, बधाई हो, अंधाधुन, शुभ मंगल सावधान और बरेली की बर्फी सब हिट रही थीं और अब बाला के शुरुआती कलेक्शन देखकर यही लग रहा है कि ये फिल्म भी आयुष्नान के करियर की हिट फिल्म बनने वाली है.

ये भी पढ़ें- 2 साल 6 हिट, क्या आयुष्मान की ‘बाला’ भी बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT