Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ayushmann Khurrana के Tweets साबित करते हैं कि उनके खून में शायरी मिली है

Ayushmann Khurrana के Tweets साबित करते हैं कि उनके खून में शायरी मिली है

Ayushmann Khurrana Birthday: सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की शायरी खूब वायरल होती है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ayushmann Khurrana Birthday&nbsp;</p></div>
i

Ayushmann Khurrana Birthday 

Image- Altered by Quint

advertisement

Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) 14 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम सब को पता है कि आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं. वह एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और गायकी में नाम कमाया है. आयुष्मान को विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, दम लगा के हईशा, अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही पानी दा रंग, मिट्टी दी खुशबू, सादी गली और कई और प्यारे गाने गाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा एक और चीज है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खासा पंसद करते हैं, वो है खुराना की शायरी, तो चलिए पढ़ते हैं उनके द्वारा लिखी गई बेस्ट शायरी

मोहब्बत में इत्मीनान रखना

जिस्म से पहले जान रखना

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

“यहां हर किसी को दरारों में झांकने की आदत है दरवाजे खोल दो कोई पूछने तक न आएगा.”

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

“ख़ामोशियों का मज़ा अलग है, कह कर बात बिगाड़ो मत.” -आयुष्मान

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

“तुम दिवाली के अगले दिन का ख़ालीपन हो.” -आयुष्मान

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

“तेरी यादें कांच के टुकड़े, और मेरा इश्क़ नंगे पैर.”

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“सबको ख़ुश रखने की चाहत में हम अपनी चाहत भूल गए, सबका मानो अवकाश था, हम अकेले हर स्कूल गए” -आयुष्मान

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

“क़ीमती था वो इतना, कि जाने ना दिया उसे खो कर भी।” -आयुष्मान

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

“उस गली ने ये सुन के सब्र किया, कि जाने वाले यहां के थे ही नहीं.”

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

"सीख कर गया वो मुहब्बत मुझसे.. अब जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा.”

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

"मंज़िलें पांव पकड़ती हैं ठहरने के लिए, शौक़ कहता है कि दो चार क़दम और सही।"

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

"कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को... नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर.."

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

"जिस सादग़ी ने मुझे कहीं का नहीं रखा , वो आज कह रही है कुछ तो गुनाह कर."

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

"दिखाने लगता है वो ख़्वाब आसमानों के, ज़मीं से जब भी मैं मानूस* होने लगता हूँ."

Ayushmann Khurrana Birthday

Ayushmann Khurrana/Twitter

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT