Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BAFTA Film Awards: 'ओपेनहामर' को 7 अवॉर्ड, पुअर थिंग्स का भी जलवा, देखें पूरी लिस्ट

BAFTA Film Awards: 'ओपेनहामर' को 7 अवॉर्ड, पुअर थिंग्स का भी जलवा, देखें पूरी लिस्ट

ये अवॉर्ड्स शो क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>BAFTA Film Awards&nbsp;ओपेनहामर' को 7 अवॉर्ड</p></div>
i

BAFTA Film Awards ओपेनहामर' को 7 अवॉर्ड

फोटो-Altered by The Quint

advertisement

BAFTA 2024 Award : बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स का आयोजन रविवार 18 फरवरी को लंदन में किया गया. ये अवॉर्ड्स शो क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा. इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में 7 अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके बाद दूसरे नंबर पर रही Poor Things जिसे 'बाफ्टा' में 5 अवॉर्ड मिले. नीचे देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म - ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस- ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस -‘द होल्डओवर्स’ के लिए डेविन जॉय रैंडोल्फ

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - 'ओपेनहाइमर' के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर

ई राइजिंग स्टार अवार्ड- मिया मैककेना ब्रूस

बेस्ट डायरेक्टर- 'ओपेनहाइमर' के लिए क्रिस्टोफर नोलन

बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट - 'पुअर थिंग्स' के लिए होली वाडिंगटन

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म - 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए जोनाथन ग्लेजर और जेम्स विल्सन

ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन - 'क्रैब डे' के लिए रॉस स्ट्रिंगर, बार्टीज स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'पुअर थिंग्स' के लिए शोना हीथ, जेम्स प्राइस, जुस्जसा मिहालेक

बेस्ट साउंड- 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए जॉनी बर्न, टार्न विलर्स

बेस्ट ऑरिजनल स्कोर - 'ओपेनहाइमर' के लिए लुडविग गोरान्सन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री - '20 डेज इन मारियुपोल' के लिए मस्टीस्लाव चेर्नाव, रैनी एरोनसन रथ, मिशेल मिंजनर

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- 'अमेरिकन फिक्शन' के लिए कॉर्ड जेफरसन

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी -'ओपेनहाइमर' के लिए होयटे वान होयटेमा

बेस्ट एडिंटिंग - 'ओपेनहाइमर' के लिए जेनिफर लेम

बेस्ट कास्टिंग - 'द होल्डओवर्स' के लिए सुसान शॉपमेकर

फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज - 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए जोनाथन ग्लेजर और जेम्स विल्सन

एक ब्रिटिश लेखक- निर्देशन या निर्माता का बेस्ट डेब्यू - 'अर्थ मामा' के लिए सवाना लीफ, शर्ली ओ'कॉनर और मेडब रिओर्डन

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - 'द बॉय एंड द हेरॉन' के लिए हयाओ मियाजाकी और तोशियो सुजुकी

बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स - 'पुअर थिंग्स' केलिए साइमन ह्जोस

ऑरिजनल स्क्रीप्ले - 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' के लिए जस्टिन ट्राइट और आर्थर हरारी

बाफ्टा अवॉर्ड क्या है?

बाफ्टा का पूरा नाम ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स है. यह अवॉर्ड अमेरिका की ऑस्कर अवॉर्ड की तरह ही है. यह अवॉर्ड बेहद ही प्रेस्टिजियस पुरस्कार माने जाते हैं ब्रिटिश और इंटरनेशनल सिनेमा में बेस्ट फिल्मों सहित तमाम कैटेगिरी में कलाकारों को सम्मानित किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT