Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में छाई ‘बाजीराव मस्‍तानी’, ‘पीकू’ के भी जलवे

फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में छाई ‘बाजीराव मस्‍तानी’, ‘पीकू’ के भी जलवे

61वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड में ‘बॉजीराव मस्‍तानी’ ने अपना सिक्‍का खूब जमाया.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


‘बॉजीराव मस्‍तानी’ में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण, दोनों को अवॉर्ड मिला (फोटो: बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म)
i
‘बॉजीराव मस्‍तानी’ में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण, दोनों को अवॉर्ड मिला (फोटो: बाजीराव मस्‍तानी फिल्‍म)
null

advertisement

बीती रात बॉलीवुड के लिए बेहद खास रही. बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे सांसें थामकर इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिर फिल्‍मफेयर अवॉर्ड थामने का मौका किस-किस को मिलेगा. सस्‍पेंस से पर्दा हटने के बाद अब तस्‍वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है.

61वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड में ‘बॉजीराव मस्‍तानी’ ने अपना सिक्‍का खूब जमाया. इस फिल्‍म को 9 श्रेणियों में पुरस्‍कार मिले.

ये रही फिल्‍मफेयर अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्‍ट

  • बेस्‍ट एक्‍टर: रणवीर सिंह (‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस: दीपिका पादुकोण (‘पीकू’ के लिए)
  • बेस्‍ट फिल्‍म: बाजीराव मस्‍तानी
  • बेस्‍ट डाइरेक्‍टर: संजय लीला भंसाली (‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए)
  • बेस्‍ट डेब्‍यू डाइरेक्‍टर: नीरज घायवान (‘मसान’ के लिए)
  • बेस्ट डेब्यू एक्टर: सूरज पंचोली (‘हीरो’ के लिए)
  • बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: भूमि पेडनेकर (‘दम लगाके हईशा’ के लिए)
  • समीक्षकों की पसंद की बेस्‍ट फिल्‍म: पीकू
  • समीक्षकों की पसंद के बेस्‍ट एक्‍टर: अमिताभ बच्‍चन (‘पीकू’ के लिए)
  • समीक्षकों की पसंद की बेस्‍ट एक्‍ट्रेस: कंगना रनोट (‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के लिए)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: मौसमी चटर्जी
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग रोल (M): अनिल कपूर (‘दिल धड़कने दो’ के लिए)
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग रोल (F): प्रियंका चोपड़ा (‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए)
  • बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले: जूही चतुर्वेदी (‘पीकू’ के लिए)
  • बेस्‍ट स्‍टोरी: विजयेंद्र प्रसाद (‘बजरंगी भाईजान’ के लिए)
  • बेस्‍ट डायलॉग: हिमांशु शर्मा (‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के लिए)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (F): श्रेया घोषाल (‘बाजीराव मस्‍तानी’ के ‘दीवानी मस्‍तानी...’ के लिए)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (M): अरिजीत सिंह (‘रॉय’ के ‘सूरज डूबा है...’ के लिए)
  • बेस्‍ट लिरिक्‍स: इरशाद कामिल (‘तमाशा’ के ‘अगर तुम साथ हो...’ के लिए)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक: अंकित तिवारी और मीत ब्रदर्स (‘अंजान’ के लिए) और अमाल मलिक (‘रॉय’ के लिए)
  • आरडी बर्मन अवॉर्ड: अरमान मलिक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jan 2016,09:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT