Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैप्पी बर्थ-डे बप्पी दा, आप और आपका सोना सदा सलामत रहे!

हैप्पी बर्थ-डे बप्पी दा, आप और आपका सोना सदा सलामत रहे!

बॉलीवुड के इस डिस्को किंग को अपने गानों के अलावा सिर्फ और सिर्फ सोने के लिए बेइंतहा प्यार के लिए जाना जाता है.

बिभूति ठाकुर
एंटरटेनमेंट
Published:
बप्पी दो 62वें जन्मदिन की सुनहरी बधाईयां! (फोटो: Youtube)
i
बप्पी दो 62वें जन्मदिन की सुनहरी बधाईयां! (फोटो: Youtube)
null

advertisement

बप्पी लाहिरी आज 62 साल के हो गए हैं और थोड़े उम्रदराज और चमकदार भी.

बॉलीवुड के इस डिस्को किंग को अपने गानों के अलावा सिर्फ और सिर्फ सोने के लिए बेइंतहा प्यार के लिए जाना जाता है.

वैसे बप्पी दा कभी अपने गोल्ड प्रेम पर बनते जोक्स पर नाराज नहीं हुए.

बप्पी दा का ‘गोल्ड गैंग’

बप्पी दा अपने जन्मदिन के मौके पर दुबई में हैं और गोल्डेन स्टाइल में जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. आज द क्विंट आपके लिए लेकर आया है बप्पा दा का गोल्ड गैंग, जो बप्पी दा की तरह ही सोने का दीवाना है.

अंकल स्क्रूज को रोजाना सोने के सिक्कों के साथ वक्त गुजारना बेहद पसंद था (फोटो: www.geek.com)

डिजनी के डक टेल्स सीरीज का ये अमीर बत्तख सोने का दीवाना था. 90 के दशक के बच्चे इन्हें अंकल स्क्रूज के नाम से जानते हैं.

बप्पी दा की तरह अंकल स्क्रूज भी काफी मेहनत के बाद अमीर बने थे. अब स्पा जाने के बजाय अगर बप्पी दा को अंकल स्क्रूज की सोने की खदान में ले जा जाए, तो उन्हें यकीनन बहुत मजा आएगा.

सोने की खान की रखवाली करने वाला ड्रैगन

फिल्म द हॉबिट के एक सीन में ड्रैगन. 

अब किसी के जन्मदिन पर द हॉबिट के इस खतरनाक ड्रैगन से दोस्ती करने को कहना तो गलत होगा.

लेकिन बप्पी दा गोल्ड के इतने बड़े दीवाने हैं कि उन्हें इस ड्रैगन और उसके कब्जे में सोने की चमचमाती खदानें और खजाने की जानकारी जरुर होगी. हो सकता है बप्पी दा का गाना सुनने के बाद ये ड्रैगन भी ऊ..ला..ला... करने लगे.

संजय लीला भंसाली

फिल्म देवदास में सोने की ज्वेलरी पहनी माधुरी दीक्षित

भंसाली अपनी फिल्में उस दौर की बनाते हैं जिसमें आम आदमी जी ही नहीं सकता.

भंसाली की हिरोइनों के बाल लंबे होते हैं, तन पूरी से ढंका होता है, और उनका श्रृंगार सोने की अद्भुत ज्वैलरी से की जाती है. अब बप्पी दा को इन्हें अपने गैंग में शामिल कर ही लेना चाहिए क्योंकि हो सकता है कोई डील हो जाए और भारी भरकम सोने के आभूषण बप्पी दा को सस्ते में मिल जाएं.

मिदास

द मिदास (फोटो: mrpsmythopedia.wikispaces.com)

अब यहां थोड़ा खतरा है. राजा मिदास जो भी छू देते थे वो सोना हो जाता था. बप्पी दा अगर इन्हें गैंग में शामिल कर लेते हैं तो उनकी तो निकल पड़ेगी.

लेकिन जरा ध्यान से बप्पी दा, राजा मिदास के गले मत लग जाइएगा आप भी सोने की मूरत में तब्दील हो जाएंगे. बप्पी दा, जान बची तो लाखों पाए.

लालाजी

फिल्म ऊंचे लोग में अभिनेता कन्हैयालाल.

लालजी को तो आप जानते ही होंगे, गरीब किसानों को औने-पौने ब्याज पर बहला फुसलाकर पैसे देने वाला व्यापारी.

हिंदी सिनेमा में हमेशा लालाजी जैसे किरदारों की मौजूदगी रही है. लालाजी के पास सबकुछ है, किसानों की जमीन, पैसा और ढेर सारे जेवर. बप्पी दा इन्हें गैंग में शामिल कर इनका माल भी हथिया सकते हैं.

बप्पी दा के जन्मदिन पर देखिए उनके करियर का सबसे तड़कता-भड़कता गाना, बस ये गाना देखने से पहले अपने सनग्लासेस जरूर पहन लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT