advertisement
विवादों में घिरे सोनी चैनल के शो ‘पहरेदार पिया की’ के प्रसारण का समय बदलेगा. ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो का टाइम बदलने का निर्देश दिया है. बीसीसीसी ने इस शो को रात दस बजे प्रसारित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही चैनल को निर्देश दिया गया है शो के दौरान एक स्क्रॉल चलाया जाए, जिसमें लिखा हो कि 'यह शो बाल विवाह की प्रथा को प्रमोट नहीं करता'.
यहां तक कि कई टीवी कलाकार भी खुद सीरियल की कहानी पर सवाल उठा रहे थे. इस शो पर हाल ही में एक ऑनलाइन याचिका भी दर्ज की गई थी, जिसमें शो के कंटेंट पर विरोध जताते हुए इसे बंद करने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि यह शो बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है. इस याचिका पर हजारों लोगों ने साइन किए हैं. यह याचिका केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी भेजी गई थी.
अभी तक ये सीरियल रात साढ़े आठ बजे प्रसारित हो रहा था. बीसीसीसी इस शो का समय बदलकर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बच्चे इस शो को देख नहीं पाएं. परिषद की सदस्य जेएनयू की प्रोफेसर इरा भास्कर ने कहा कि दर्शकों की शिकायतों के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी इस शो पर गहरी आपत्ति थी.
(इनपुट भाषा से)
ये भी पढ़ें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)